केएल राहुल ने आईपीएल में बनाए सबसे तेज़ 50 रन

14 गेंदों में 50 रन आसान नहीं होता है. ये आईपीएल की अब तक की सबसे तेज़ हाफ़ सेंचुरी है.

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए केएल राहुल ने ये कारनाम कर दिखाया.

केएल राहुल पंजाब की टीम से जुड़ने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते रहे थे.

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भी वे ख़ासे कामयाब रहे हैं.

उनकी पहचान भले टेस्ट मैचों के ओपनर की बन गई हो, लेकिन उनके करियर की एक बेहद ख़ास बात है.

वे टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में छक्के की मदद से शतक पूरा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)