You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राष्ट्रमंडल खेल: राइफ़ल क्वीन तेजस्विनी सावंत ने जीता रजत
- Author, वंदना
- पदनाम, बीबीसी टीवी एडिटर (भारतीय भाषाएं)
भारत की महिला शूटरों की बात करें तो गोल्ड कोस्ट में 50मीटर राइफ़ल के इवेंट में रजत पदक जीतने वाली तेजस्विनी सावंत की अपनी अलग पहचान है जिन्हें लोग राइफ़ल क्वीन भी कहते हैं.
शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली तेजस्वीनी पहली भारतीय महिला थी और ऐसा कर उन्होंने इतिहास रचा था. ये 2010 की बात है.
ये रिकॉर्ड तेजस्विनी के लिए ख़ास था क्योंकि ये उनका पिता का सपना था जिनकी कुछ महीने पहले ही मौत हो गई थी.
शूटिंग मंहगा खेल है पर बेटी तेजू को कोई दिक्कत न हो इसलिए उनके भारतीय नेवी में काम करने वाली पिता ने कई जगह, कई बार लोन लिए.
2001 में जब तेजस्विनी को अच्छी राइफ़ल की ज़रूरत थी तो पिता ने हर दरवाज़ा खटखटाया ताकि बेटी अपना सपना पूर कर सके. माँ भी राज्य स्तर की क्रिकेट और वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं तो घर का पूरा समर्थन मिला.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली तेजस्विनी को शुरु से ही शूटर बनने का मन था. उन्होंने कोल्हापुर के पास दुधाली में बनी एक छोटी सी शूटिंग रेंज में तेजस्विनी प्रेक्टिस करनी शुरू की जहाँ बहुत कम सुविधाएँ थीं.
1999 में वे कमला कॉलेज में एनसीसी-6 महाराष्ट्र गर्ल्स बटैलियन में बेस्ट शूटर घोषित हुई. फिर जब तेजस्विनी ने राष्ट्रीय चैंपिनशिप में पाँच गोल्ड जीते तो सबकी नज़रें इस नए खिलाड़ी पर गईं.
लेकिन असल चैंपियन बनने में उन्हें दस साल लगे.
मेडल जीतने का आख़िरी मौका
2002 में जब उन्हें पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने का मौका मिला तो उनसे पास पासपोर्ट तक नहीं था. लेकिन जल्द ही वो अंतरराष्ट्रीय स्टार बन गईं.
तेजस्विनी ने 2006 राष्ट्रमंडल खेलों में दो गोल्ड जीते और वर्ल्ड कप में कांस्य.
खेल के अलावा तेजस्विनी सावंत किशोर कुमार के गानों और जगजीत सिंह की ग़ज़लों की फ़ैन हैं जो रिलेक्स होने का उनका ज़रिया भी है.
निजी ज़िंदगी की बात करें तो 2016 में तेजस्विनी ने पुणे के बिल्डर समीर दारेकर से शादी की.
2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग शामिल नहीं रहेगी और कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रमंडल में खेलने और मेडल जीतने का ये आख़िरी मौका होगा.
तेजस्विनी ने इस मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाते हुए रजत पदक जीत लिया है.
महिला खिलाड़ी
10 मीटर एयर पिस्टल- हिना सिद्धू, मनु भाखड़, 8 अप्रैल
स्कीट- सानिया शेख, महेश्वरी चैहान, 8 अप्रैल
10 मीटर एयर राइफ़ल- अपूर्वी चंदेला, मेहुली घोष, 9 अप्रैल
25 मीटर - हिना सिद्धू, अनुराज सिंह, 10 अप्रैल
डबल ट्रैप- श्रेयसी सिंह, वर्षा वरमन, 11 अप्रैल
50 मीटर राइफ़ल प्रोन-अंजुम मोदगिल, तेजस्विनी सावंत, 12 अप्रैल
50 मीटर राइफ़ल थ्री पोज़िशन- अंजुम मोदगिल, तेजस्विनी सावंत, 13 अप्रैल
ट्रैप- श्रेयसी सिंह, सीमा तोमर, 13 अप्रैल