पिता की रणनीति ने बेटी को दिलाया पहला ग्रैंड स्लैम

इमेज स्रोत, Reuters
डेनमार्क की कैरोलाइन वोज़नियाकी के लिए शनिवार की रात सपनों को सच करने वाली थी.
स्थानीय समय के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे जब कैरोलाइन मेलबर्न के रोड लैवर एरिना में उतरीं तो तीस डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान की वजह से कोर्ट तप रहा था.
ठीक दो घंटे और 49 मिनट के बाद वो उसी कोर्ट पर लेटी हुई थीं और आंखों से बहते आंसुओं के साथ बरसों से देखा गया सपना पिघलकर बह रहा था. अब वो हकीकत बन चुका था.
रैंकिंग में नंबर एक रोमानिया की सिमोना हालेप को 7-6 (7-2), 3-6, 6-4 से हराकर कैरोलाइन ने सिर्फ़ ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि नंबर वन की रैंकिंग पर भी हक़ जता दिया. सोमवार को वो नंबर वन की पोजीशन पर काबिज हो जाएंगी.
अपने ख्वाब का जिक्र करते हुए कैरोलाइन ने कहा, "मैं इस पल का ख्वाब कई सालों से देख रही थी."

इमेज स्रोत, Reuters
मुश्किल था ख्वाब को हक़ीक़त में बदलना
इस ख्वाब को हक़ीकत की शक्ल देना कितना मुश्किल था. इसका अंदाज़ा इन आंकड़ों से हो सकता है.
- कैरोलाइन 43वीं कोशिश में पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत सकी हैं.
- वो दो बार यूएस ओपन में रनर्स अप यानी उपविजेता रह चुकी हैं.
- पहली बार उन्हें 2009 और दूसरी बार 2014 में फाइनल में हार झेलनी पड़ी.
- इस दशक की शुरुआत में वो 67 हफ्तों तक रैंकिंग में नंबर वन थीं.
- साल 2016 में उनकी रैंकिंग गिरकर 74वीं हो गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
पिता की रणनीति काम आई
ये वो दौर था जब आलोचक उन्हें ख़ारिज करने लगे थे. ऐसे वक़्त में उनके पिता पियोटर वोज़नियाकी मदद के लिए आगे आए. पियोटर उनके कोच भी हैं.
- पिता के साथ रणनीति बनाते हुए उन्हें लगा कि खेल में बदलाव की ज़रूरत है
- उन्होंने खेल की आक्रामक शैली अपनाई
- फोरहैंड और बैकहैंड में गति बढ़ाई
- सर्व को बेहतर किया
- गेमप्लान में भी आक्रामकता झलकने लगी
इस बदलाव का असर कोर्ट पर दिखने लगा. वो रैंकिंग में तेज़ी से ऊपर चढ़ने लगीं और शनिवार को पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम कर लिया.
जीत के उस पल में दोनों हाथ आगे कर मुट्ठियां बांधे खुशी जाहिर करने वाले पिता का शुक्रिया अदा करना कैरोलाइन भूली नहीं.
उन्होंने कहा, "मैं अपने पिता का शुक्रिया करना चाहती हूं जो तब से मेरी मदद के लिए मौजूद रहे हैं जब मैं सात साल की थी. उतार-चढ़ाव आए लेकिन आप रास्ते के हर कदम पर मौजूद थे."

इमेज स्रोत, Reuters
27 साल की कैरोलाइन डेनमार्क की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम का सिंगल्स ख़िताब जीता है.
रनर्स अप रहीं सिमोना हालेप को भी अपने पहले ग्रैंड स्लैम ख़िताब का इंतज़ार था.
कड़े मुक़ाबले के बाद उन्होंने कहा, "मैं निराश हूं लेकिन कैरोलाइन मुझसे बेहतर थी "
सिमोना इसके पहले दो बार फ्रेंच ओपन फ़ाइनल में हार झेल चुकी हैं और शनिवार को भी उनके हाथ मायूसी ही लगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












