केपटाउन टेस्ट: बल्ले के बाद पांड्या ने गेंद से भी दिखाया कमाल, द. अफ़्रीका के दो विकेट गिरे

इमेज स्रोत, Getty Images
केपटाउन टेस्ट में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी की शुरुआत में ही दो बड़े झटके दिये.
पहले टेस्ट मैच में भारत को पहली पारी में 209 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में कुल 142 रनों की बढ़त बना ली है.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 77 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरूआत की थी.
दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम लड़खड़ाई और दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए. एडेन मार्क्रम 34 रन और डीन एल्गर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पांड्या ने दोनों खिलाड़ियों को आउट किया.
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर कगीसो रबाडा (2) और हाशिम अमला (4) नाबाद पवेलियन लौटे.

इमेज स्रोत, Getty Images
पांड्या ने भारतीय टीम को संभाला
दूसरे दिन हार्दिक पांड्या के अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया. पांड्या ने 95 गेदों पर 93 रनों की पारी खेली.
हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए और एक छक्का भी जड़ा.
पांड्या के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 26 और भुवनेश्वर कुमार 25 रन बनाए. टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद ख़राब रही.
मुरली विजय ने पहले दिन 1 रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवाया, जबकि शिखर धवन 16 रन और कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
रोहित शर्मा भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. ऋद्धिमान साहा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
टीम इंडिया की पहली पारी समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम 77 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












