भारतीय क्रिकेटरों को दो मिनट में नहा लेने की हिदायत

इमेज स्रोत, Getty Images
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को केपटाउन में रहने के दौरान दो मिनट से अधिक न नहाने की हिदायत दी गई है.
केपटाउन में पानी की काफ़ी कमी होने के चलते ऐसा किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, पानी के इस्तेमाल को लेकर नए नियम एक जनवरी से लागू हुए हैं. इसी दिन भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच के लिए यहां पहुंची.
अख़बार के मुताबिक, शुक्रवार को स्थानीय तापमान 27 डिग्री था. भारतीय क्रिकेटर दिन का खेल ख़त्म होने के बाद जब होटल में लौटे तो उन्हें पानी कम इस्तेमाल करने को लेकर कई बार आधिकारिक तौर पर संदेश दिए गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
ज़्यादा पानी इस्तेमाल पर लगेगा जुर्माना
भारतीय टीम में शामिल कई खिलाड़ी भारत के उन इलाक़ों से आते हैं जहां पानी की कमी है इसलिए वो इस आग्रह को समझते हैं. लेकिन ''खिलाड़ी नहाने का समय तय नहीं कर रहे हैं.''
केपटाउन में रहने वाले लोगों को हर महीने 10,500 लीटर या हर रोज़ प्रति व्यक्ति 87 लीटर पानी इस्तेमाल करने की सीमा निर्धारित है. पानी की कमी के चलते इसी सप्ताह ये नियम लागू किया गया है.
शहर में लगातार कम हो रही पानी की सप्लाई की वजह से एक दिन पानी न होने का संकट मंडरा रहा है. शहर की मेयर पैट्रिसिया डे लिले ने आशंका जताई है कि जिस रफ्तार से पानी खर्च किया जा रहा है, अप्रैल या मई में लोगों को बिल्कुल भी पानी नहीं मिल पाएगा.

इमेज स्रोत, AFP
तीन साल के सूखे की वजह से बांध एक तिहाई से भी कम भरे हैं. रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल का कहना है कि 'डे ज़ीरो' तब होगा जब रिजर्व पानी का 14 फ़ीसदी ख़त्म हो जाएगा. इससे शहर के लोगों को 200 कलेक्शन प्वाइंट पर जाकर पानी लाना होगा.
आई विटनेस न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, संकट से बचने के लिए जहां अधिकतर लोग पाबंदियों का पालन कर रहे हैं वहीं, दो लाख घरों में अभी भी 10,500 लीटर की सीमा से अधिक पानी इस्तेमाल हो रहा है. अगर उन्होंने नियम तोड़ना जारी रखा तो उन पर करीब 50 हज़ार रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
शहर की मेयर का कहना है कि अगर लोगों ने नियम तोड़ना जारी रखा तो पानी इस्तेमाल की सीमा और घटाई जा सकती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पानी की कमी का असर मैच पर?
दक्षिण अफ्रीकियों को हो रही इस मुश्किल के बीच इंडियन एक्सप्रेस ने एक अच्छी ख़बर निकाली है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पानी का स्तर नीचे होने और पिच में नमी कम होने का फ़ायदा भारतीय टीम को मिलेगा क्योंकि वो ऐसी पिच पर खेलने के आदी हैं.
टेस्ट मैच के पहले ही दिन पिच ने भारत का साथ दिया और दक्षिण अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. हालांकि भारतीय टीम भी पहली पारी में लड़खड़ा गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












