मिताली राज की इस फ़ोटो पर क्यों चर्चा गर्म है?

इमेज स्रोत, ICC WOMEN'S WORLD CUP
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये तस्वीर शनिवार को विश्वकप टूर्नामेंट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारतीय पारी के दौरान बैटिंग से पहले इत्मीनान से किताब पढ़ती हुई मिताली राज की है.
मिताली राज का कहना था उन्हें पढ़ने का शौक है और यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी निभाने से पहले खुद को शांत करता है.
डर्बी में टूर्नामेंट की शुरुआत में उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 35 रनों से मात दी.
इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. प्रशंसकों में वो 'कैप्टन कूल' के रूप में जानी जाती हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER / @BADTAMEEZCHOKRI

इमेज स्रोत, TWITTER / @CVKRISHNAN
इस मैच के बाद दिए गए साक्षात्कार में मिताली ने बताया कि जो किताब वो पढ़ रही थीं, वो 13वीं सदी के कवि रूमी की क़िताब थी.
उन्होंने अपने कोच से ये किताब ली थी क्योंकि उन्हें अपना ई-रीडर लाने की इजाज़त नहीं थी.
इस मैच में मिताली ऐसी पहली महिला क्रिकेटर बनीं जिसने पिछले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में लगातार सात बार अर्द्ध शतक लगाए.
इस मैच में उन्होंने 71 रन बनाए. इस तस्वीर के आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने उनकी तारीफ़ की.
टूर्नामेंट के मौक़े पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल पर अपने जवाब से वो पहले ही वाहवाही लूट चुकी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
उनसे पूछा गया था कि उनका सबसे पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है?
उनका जवाब था, "क्या आप यही सवाल किसी पुरुष क्रिकेटर से पूछते हैं. क्या आप उनसे पूछते हैं कि आपका सबसे पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है?"
'हफ़िंगटन पोस्ट' ने कहा कि 'लैंगिक भेदभाव से पूर्वाग्रह वाले इस सवाल का यह बहुत सही जवाब था.'
मिताली राज ने कहा कि महिला क्रिकेट पुरुषों जैसी पहचान पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन वो मानती हैं कि टेलीविज़न और सोशल मीडिया इसमें मदद कर रहा है.
इंग्लैंड और वेल्स में वुमेंस वर्ल्ड कप हो रहा है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सभी आठ महिला कप्तानों के लिए विशेष ट्विटर इमोजी बनाया है.
जब भी हैशटैग के साथ इनके नाम टाइप किया जाता है, ये अपने आप प्रकट हो जाता है.

इमेज स्रोत, ICC
आईसीसी ने कहा कि महिलाओं के खेल का अभूतपूर्व कवरेज की योजना के हिस्से के तौर पर ये किया गया है.
जब मिताली राज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरत खाने वाले इमोज़ी की भंगिमा बनाई और फिर मुस्करा दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












