दूसरा वनडेः भारत ने वेस्टइंडीज़ को 105 रनों से हराया

रहाणे

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रहाणे ने भारत के लिए शतकीय पारी खेली.

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज़ को आसानी से हरा दिया.

मैच दो घंटे देरी से शुरू हुआ और पचास ओवरों के बजाए 43 ओवर का खेला गया.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रहाणे और कोहली की शानदार पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 310 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ 205 रन ही बना सकी.

भारत की ओर से पारी शुरू करने आए अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाए जबकि साथी ओपनर शिखर धवन ने अर्धशतक पूरा किया.

रहाणे और धवन

इमेज स्रोत, AFP

रहाणे ने 104 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. ये वनडे में उनका तीसरा शतक था.

वहीं चैपियंस ट्राफ़ी में शानदार फ़ार्म में रहे शिखर धवन का बल्ला वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ भी ख़ूब बोला. उन्होंने 59 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली.

कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 66 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 87 रनों की तेज़ पारी खेली.

जवाब में वेस्टइंडीज़ की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज़ के ओपनर कीरेन पोलार्ड को खाता भी नहीं खोलने दिया. उनके बाद आए जेसन मोहम्मद को भी भुवनेश्वर ने शून्य पर ही आउट कर दिया.

विकेट का जश्न मनाते भुवनेश्वर कुमार

इमेज स्रोत, AFP

अपने पहले स्पेल में भुवनेश्वर ने पांच ओवरों में सिर्फ़ 9 रन दिए और वेस्टइंडीज़ के दो विकेट झटक लिए.

लेकिन शाई होप ने अर्धशतक पूरा करते हुए वेस्टइंडीज़ की उम्मीदों को बरक़रार रखा. होप ने 88 गेंदों में 81 रन बनाए और उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया.

हालांकि तेज़ी से रन बनाने की कोशिश कर रहे इविन लुइस को कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी ने स्टंप कर दिया.

यहीं से मैच वेस्टइंडीज़ के लिए मुश्किल हो गया.

वेस्टइंडीज़ की टीम निर्धारित 43 ओवरों में सिर्फ़ 205 रन ही बना सकी और 105 रनों के विशाल अंतर से मैच हार गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)