आईपीएल में किसकी लगेगी सबसे ऊंची बोली?

इमेज स्रोत, BCCI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां सीज़न पांच अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.
इसका पहला मुक़ाबला साल 2016 की चैंपियन सनराइज़र्स हैदराबाद और उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
इससे पहले शनिवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स ने कप्तानी से हटा दिया.
अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. हांलाकि महेंद्र सिंह धोनी एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में खेलते रहेंगे.

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी तरफ सोमवार को आईपीएल के नए सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में आयोजित होगी.
इस बार नीलामी में 351 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 122 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें से भी केवल 76 खिलाड़ी ही चुने जाएंगे.
अब किस खिलाड़ी पर कितना पैसा बरसेगा यह कहना मुश्किल है क्योंकि यह नीलामी सिर्फ इसी सीज़न के लिए है.
अगले सीज़न के लिए नए सिरे से टीमें बनेंगी.
ऐसे में सभी फ्रैंचाइज़ी की यही कोशिश होगी कि वह उस खिलाड़ी पर बोली लगाए जिससे उसे अधिक से अधिक फ़ायदा हो सके.
इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर सबकी नज़रें रहेंगी, लेकिन वह पूरा सीज़न नहीं खेलेंगे. इसलिए उन पर भी फ्रैंचाइज़ी सोच समझकर पैसा लगाएगी.

इमेज स्रोत, AFP
इसके बावजूद इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ काइल एबट, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर, वेस्ट इंडीज़ के डेरेन ब्रावो, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय पर सबकी नज़र रहेगी.
बेन स्टोक्स बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ होने के अलावा बल्लेबाज़ी और फील्डिंग में भी माहिर हैं.
इतना ही नही उन्हें भारतीय मैदानों पर खेलने का भी अनुभव है.
उन्हें लेकर टीमों को सिर्फ इतनी चिंता होगी कि वह पूरा सीज़न नहीं खेल सकेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस बार सबसे अधिक दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में भारत के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा शामिल हैं.
उनके अलावा इतनी बड़ी राशि के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, क्रिस वोक्स, ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन, पैट कमिंस, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ भी शामिल हैं.
इसके अलावा एक करोड़ 50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो, दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ काइल एबट, न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रैंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंड हैडिन और ऑफ स्पिनर नाथन लियन और वेस्ट इंडीज़ के जेसन होल्डर शामिल हैं.
एक करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, जेसल रोय, ऑस्ट्रेलिया के नाथन कल्टर नाइल, डेनियन क्रिस्चियन, दक्षिण अफ़्रीका के कैसीसो रबाडा और न्यूज़ीलैंड के ग्रांट इलियट के साथ कोरी एंडरसन शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
50 लाख के बेस प्राइस वालों में भारत के इरफ़ान पठान, चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर, इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन, वेस्ट इंडीज़ के डेरेन ब्रावो, अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद, राशीद अकरम खान और श्रीलंका के दिनेश चांदीमाल, न्यूज़ीलैंड के मिचेल सैंटनर, मैट हैनरी, कॉलिन मुनरो शामिल हैं.
अब अगर पैसे की बात की जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे अधिक 23.35 करोड रुपए हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स के पास 21.5 करोड, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 20.9 करोड़ रुपए और कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 19.75 करोड रुपए हैं.
राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के पास 19.1 करोड़ रुपए, गुजराज लॉयंस के पास 14.35 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के पास 12.825 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास 11.555 करोड़ रुपए हैं.












