You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत ने अंतिम गेंद पर इंग्लैंड को हराया
भारत ने इंग्लैंड को नागपुर में दूसरे टी-20 मैच में एक दिलचस्प मुक़ाबले में पाँच रन से मात देकर तीन मैचों की श्रृंखला बराबर कर ली है.
इंग्लैंड को अंतिम ओवर की आख़िरी गेंद पर जीत के लिए छह रन चाहिए थे, मगर जसप्रीत बुमराह की गेंद को मोईन अली छू भी नहीं पाए और इस तरह मैच भारत की झोली में चला गया.
बुमराह को उनकी समझदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने चार ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए. अंतिम दो ओवरों में उन्होंने केवल पाँच रन दिए.
आशीष नेहरा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने चार ओवरों में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
बहुत ज़्यादा स्कोर नहीं कर पाया था भारत
मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
भारतीय बल्लेबाज़ आठ विकेट खोकर 144 रन बना सके जो टी-20 मैच के लिए बहुत बड़ा स्कोर नहीं समझा जाता.
सबसे ज़्यादा रन ओपनर लोकेश राहुल ने बनाए जिन्होंने 47 गेंदों पर 71 रन बटोरे.
उनके अलावा विराट कोहली (21) और मनीष पांडे (30) ही ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो दो अंकों में स्कोर कर सकें.
अंतिम 20वें ओवर में मात्र दो रनों के भीतर भारत ने तीन विकेट गँवा दिए.
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें लोकेश राहुल की विकेट भी शामिल है.
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जो रूट ने 38-38 रन बनाए.
रूट का विकेट बुमराह ने लिया जबकि स्टोक्स को नेहरा ने आउट किया.
तीसरा मैच बेंगलुरु में
दोनों देशों के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच एक फ़रवरी (बुधवार) को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
कानपुर में 26 जनवरी को पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को सात विकेटों से हराकर सिरीज़ में बढ़त बनाई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)