शूटर हिना का हिजाब पहनकर खेलने से इनकार

इमेज स्रोत, FACEBOOK
भारतीय शूटर हिना सिद्धू ने नौवीं एशियाई एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है.
ईरान में होने वाली इस चैंपियनशिप में हिजाब पहनने की अनिवार्यता के चलते हिना ने ये कदम उठाया है.
यह प्रतियोगिता दिसंबर में ईरान की राजधानी तेहरान में होगी.
हिना सिद्धू ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी पुष्टि की.
हिना ने कहा कि वे क्रांतिकारी नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन्हें लगता है कि किसी खिलाड़ी के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य करना खेल भावना के लिए ठीक नहीं है.

इमेज स्रोत, TWITTER
उन्होंने आगे लिखा कि एक खिलाड़ी होने का उन्हें गर्व है क्योंकि अलग-अलग संस्कृति, पृष्ठभूमि, लिंग, विचारधारा और धर्म के लोग बिना किसी पूर्वाग्रह के एक दूसरे से खेलने के लिए आते हैं.
सिद्धू ने लिखा, "खेल मानवीय प्रयासों और प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व करता है."

इमेज स्रोत, FACEBOOK
हिना ने इस साल रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था. इसमें वह 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में 14वें नंबर रहीं थी.
इससे पहले साल 2013 में उन्होंने वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था.












