हॉंगकॉंग विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था

इमेज स्रोत, AFP
मुक्त बाज़ारों और उदार अर्थव्यवस्था के पैमाने पर सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था के रुप में 18 साल से लगातार हॉंगकॉंग पहले स्थान पर काबिज़ है.
साल 2012 के आंकड़े जारी करते हुए ‘हेरिटेज फ़ाउंडेशन’ नामक संस्था ने बताया कि हॉंगकॉंग के बाद इस क्रम में सिंगापुर दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूज़ीलैंड चौथे स्थान पर है.
‘हेरिटेज फ़ाउंडेशन’ का ये आकलन किसी क्षेत्र के कानूनी ढांचे, प्रशासनिक कार्य-व्यवहार, सरकारी ढांचे और मुक्त बाज़ार के आधार पर उस क्षेत्र की आर्थिक उदारता को परिभाषित करता है.
साल 2012 के लिए आई इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल में विश्वभर में मुक्त बाज़ारों की संरचना और आर्थिक उदारता में गिरावट आई है.
सिंगापुर से कड़ी टक्कर
‘हेरिटेज फ़ाउंडेशन’ के अध्यक्ष एडविन फ़्यूलनर के मुताबिक, ''इस गिरावट की वजह दुनियाभर में सरकारों की ओर से ख़र्च का नापतोल और बढ़ोत्तरी है. सरकारों ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस ख़र्च को जायज़ ठहराया लेकिन यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई है.''
लेकिन फ़्यूलनर के मुताबिक अब वो समय आ गया है जब बाज़ारों को उनकी गति से काम करने देना होगा.
उत्तरी अमरीका और यूरोप में आर्थिक मंदी के बीच यूरोप में आर्थिक उदारता में कमी आई है जबकि एशिया और अफ़्रीका क्षेत्रों में आर्थिक उदारता बढ़ी है. साल 2011 के मुकाबले अमरीका नौंवे स्थान से खिसककर दसवें पर आ गया है.
पहले स्थान के लिए हॉंगकॉंग को लगातार सिंगापुर से कड़ी टक्कर मिल रही है. जबकि चीन इस श्रेणी में 138वें स्थान पर है.












