कनाडा पहुँचे श्रीलंका के शरणार्थी

श्रीलंका के शिविरों में रह रहे तमिल नागरिक (फ़ाइल फ़ोटो)
इमेज कैप्शन, पिछले साल तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ चले युद्ध के बाद से तमिल नागरिक बहुत मुसीबत में रहे हैं

कनाडा के नौसेना अधिकारियों ने एक मालवाहक जहाज़ को रोका है जिसमें क़रीब पाँच सौ श्रीलंकाई सवार हैं जो कनाडा में शरण चाहते हैं.

अधिकारी इन सबकी जाँच कर रहे हैं क्योंकि उन्हें आशंका है कि इनमें से कुछ मानव तस्कर या कुछ प्रतिबंधित विद्रोही संगठन तमिल टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (एलटीटीई) के सदस्य हो सकते हैं.

एलटीटीई को कनाडा 'आतंकवादी संगठन' मानता है.

अधिकारियों ने इन लोगों के ठहरने के लिए टैंटों का इंतज़ाम किया है और अस्पताल को सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि इनमें से कुछ को टीबी जैसी संक्रमण वाली बीमारी होने की आशंका है.

थाईलैंड के झंडे वाले इस जहाज़ को फ़िलहाल वैंकुअसर की ओर ले जाया गया है.

कनाडा के सुरक्षा मामलों के मंत्री विक टोज़ के हवाले से समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कहा है, "कई बार संपर्क साधने के बाद इस जहाज़ के कप्तान ने कहा कि जहाज़ में कुछ शरणार्थी हैं."

इससे पहले अक्तूबर, 2006 में भी 76 तमिल शरणार्थी एक जहाज़ से कनाडा पहुँचे थे लेकिन जाँच के बाद जब साफ़ हो गया कि उनका संबंध एलटीटीई से नहीं है तो उन्हें जाने दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि कनाडा उन देशों में से है जहाँ शरणार्थियों को लेकर क़ानून अपेक्षाकृत लचीले हैं.