'फ़र्क है पटियाला पालिका और बीएमसी में'

इमेज स्रोत, united seven
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के बृहनमुंबई नगर निगम यानी बीएमसी पर घूस मांगने के आरोपों के बाद कुछ लोग कपिल की मंशा पर भी सवाल उठा रहे हैं.
कपिल की शिकायत पर बीएमसी ने संवाददाता सम्मेलन करके उनसे रिश्वत मांगने वाले का नाम बताने को कहा है.
कपिल के आरोपों पर बीएमसी के मनोहर पवार ने कहा, "कपिल के आरोप बहुत गंभीर हैं, निगम ने उनसे उस व्यक्ति का नाम बताने को कहा है जिसने घूस मांगी थी. अगर कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाता है तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे."

इससे कुछ घंटों पहले जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री को संदेश दिया था, "मोदी जी, मैं पिछले 5 सालों से सरकार को 15 करोड़ रुपए का आयकर दे रहा हूं लेकिन इसके बाद भी मुझे अपना ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी को 5 लाख की रिश्वत देनी पड़ी है."
इसके फ़ौरन बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया, "क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?"
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट किया कि भारत में अच्छे दिन तभी आएंगे जब कपिल शर्मा और मोदी जी जगह बदल लेंगे.
रामनाथ कुमार लिखते हैं मैं ऐसे ट्वीट्स पढ़ने के लिए विवश हूं. क्या यही हैं अच्छे दिन?

इमेज स्रोत, Sony TV
कपिल शर्मा का मज़ाक उड़ाते हुए लकी जैन लिखते हुए हैं, “पापा मुझे पॉकेट मनी नहीं दे रहे, मोदी ये हैं आपके अच्छे दिन.”
एक महिला ने ट्विटर पर कपिल शर्मा की तारीफ़ करते हुए लिखा, “अच्छा है कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर ये बात सामने लेकर आए. दुनिया को पता लगने दीजिए कि भारत में चीज़ें कैसे काम करती हैं.”
फ़ेलिक्स मियो लिखते हैं, "कोई प्लीज़ अच्छे दिन का मतलब समझा दे."
गौरव कालरा लिखते हैं, “मैं आपकी ट्वीट से सहमत हूं लेकिन अच्छे दिन पर शक़ क्यों किया जाए. हम वहां पहुंच रहे हैं लेकिन 60 साल की सड़न को साफ़ करने में समय लगेगा.”
रितुपाल सिंह कपिल शर्मा से लिखते हैं कि बेहतर होगा कि आप कॉमेडी तक सीमित रहें और राजनीति में न घुसें नहीं तो आपके अच्छे दिन बुरे दिन में बदल जाएंगे.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कपिल शर्मा के ट्वीट पर कहा, “जिनके कहने पर (कपिल) ये बात कह रहे हैं, वो एक करोड़ के चाय समोसे खा लेते हैं.”

गायक अभिजीत ने ट्वीट किया, “आप जो कुछ हैं उसे आपको मुंबई ने दिया और बनाया है....आप दौलत किसको दिखा रहे हैं? फ़र्क है पटियाला पालिका और बीएमसी में”
भाजपा नेता रामकदम ने कहा, “कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया, लेकिन उन्हें तभी शिकायत करनी चाहिए थी, जब ये घटना हुई थी.”
राम कदम ने कहा, “कपिल शर्मा और उन बीएमसी अधिकारियों को तलब किया जाना चाहिए और इस मामले की जाँच होनी चाहिए.”
भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा, "ये मामला गंभीर है और मैं इस बारे में तुरंत बीएमसी कमिश्नर से बात करूँगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












