ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे देने से नफ़ा या नुक़सान, क्या कह रहे हैं यूज़र्स?

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब यूज़र्स को पैसे देने होंगे. कंपनी के नए सीईओ एलन मस्क ने साफ़ शब्दों में ये बता दिया है कि चाहे कितनी भी शिकायत कर ली जाए, लेकिन यूज़र्स को ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर देने ही होंगे.
44 अरब डॉलर में ट्विटर के टेकओवर के बाद एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फ़र्ज़ी अकाउंट और फ़र्ज़ीवाड़े से निपटने के लिए ये ज़रूरी क़दम है.
अभी तक ट्विटर पर असली अकाउंट की पहचान यानी ब्लू टिक वेरिफ़िकेशन मुफ़्त में मिलता है.
हालांकि, मस्क के इस एलान की आलोचना भी हो रही है. माना जा रहा है कि इससे ट्विटर पर असली और फ़र्ज़ी कंटेंट में फ़र्क मुश्किल हो जाएगा.
मस्क के एलान पर भारत में भी ख़ूब चर्चा हो रही है. कई ट्विटर यूज़र्स का कहना है कि अगर उनका ब्लू टिक वापस ले भी लिया जाए तो इससे उनके ऑनलाइन अनुभव पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता, लेकिन वो इसके लिए पैसे देने के पक्ष में नहीं है.
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पैसे लेने से ब्लू टिक की अहमियत ही ख़त्म हो जाएगी.
ट्विटर डील पूरी होने से पहले ही मस्क ने ये कहा था कि वो इसे 'फ़्री स्पीच' वाली जगह बनाना चाहते हैं. लेकिन अब ट्विटर के ब्लू टिक के लिए भुगतान के साथ मस्क की ये दलील भी सवालों के घेरे में आ गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
ब्लू टिक के लिए पैसे देने पर क्या कह रहे हैं ट्विटर यूज़र्स?
ट्विटर पर अपने वेरिफ़ाइड हैंडल से काशिफ़ रज़ा लिखते हैं, "एक ब्लू टिक पाने के लिए मुझे चार साल का इंतज़ार, 15 हज़ार ट्वीट, 25 से ज़्यादा बार आवेदन करने पड़े थे. लेकिन अब आप इसे सिर्फ़ 8 डॉलर में पा सकते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा लिखते हैं, "धरती पर सबसे अमीर शख़्स केवल अमीरों को ब्लू टिक का ऑफ़र दे रहे हैं, जो इस शख़्स को और अमीर बनाएंगे. मस्क की आमदनी और बढ़ेगी, लेकिन जनता को सशक्त करने के नाम पर. हिपोक्रेसी (दोहरा मापदंड) प्रो मैक्स."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ब्रिटिश एक्टर जोसेफ़ मॉर्गन लिखते हैं, "अगर आप वेरिफ़िकेशन के लिए पैसे लेंगे तो आप इसकी क़ीमत को कम कर देंगे. इसे ऐसे समझिए कि अब कोई भी मेरे नाम पर अकाउंट बनाकर और पैसे देकर ब्लू टिक ले लेगा और फिर मेरे प्रशंसकों से पैसों की ठगी भी कर सकता है. क्या मैं सही समझ पा रहा हूं?"
जोसेफ़ के ट्विटर पर 27 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मज़ाकिया अंदाज़ में एलन मस्क के ट्वीट पर ही जवाब में लिखा है कि वो अपना ब्लू टिक वापस ले लें और बदले में उन्हें हर महीने 4 डॉलर दे दें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
ब्रितानी सांसद क्रिस ब्रायंट लिखते हैं कि उन्होंने कभी ब्लू टिक नहीं मांगा और अब ये हट जाए तो भी उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, लेकिन वो निश्चित तौर पर इस प्रमाणीकरण के लिए पैसे नहीं देंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
ट्विटर यूज़र कस्तूरी शंकर ने लिखा है कि अगर एलन मस्क ब्लू टिक के लिए पैसे लेंगे तो फिर 'चिड़िया आज़ाद' कैसे होगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
दरअसल, ट्विटर डील पूरी करने के बाद मस्क ने पहले ट्वीट में कहा था कि 'चिड़िया आज़ाद हो गई है.'
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि अगर उन्हें अपने ब्लू टिक वेरिफ़िकेशन के लिए पैसे देने पड़ेंगे तो उन्हें ये नहीं चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
ट्विटर पर ऐसे भी यूज़र्स मौजूद हैं जिनके लाखों फ़ॉलोअर्स तो हैं, लेकिन उनके पास ब्लू टिक नहीं है.
इनमें से एक है @GabbbarSingh नाम का पैरोडी अकाउंट. गब्बर सिंह के ट्विटर पर 1.4 मिलियन यानी 14 लाख फ़ॉलोअर्स हैं. साल 2019 में उन्होंने ट्विटर से अपना ब्लू टिक हटाने की मांग की थी. उसके बाद से गब्बर बिना ब्लू टिक के ही अपना अकाउंट चला रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
ट्विटर के हालिया फ़ैसले पर गब्बर सिंह ने तंज़ करते हुए लिखा है, "ट्विटर का ब्लू टिक बेचना ऐसा है जैसे कोई कंपनी एंप्लाई ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड को बिक्री के लिए रख दे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
वहीं, वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने एलन मस्क के लिए लिखा है, "ये बंदा मानेगा नहीं, ब्लू टिक बेचने की पूरी प्लानिंग करके ही आया है..." अजीत अंजुम का अकाउंट भी वेरिफ़ाइड नहीं है और उनके 15 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
आठ डॉलर के बदले यूज़र्स को क्या मिलेगा?

इमेज स्रोत, Getty Images
एलन मस्क ने वेरिफ़िकेशन के पुराने तरीके की आलोचना करते हुए इसे 'मालिक और मज़दूर' वाली व्यवस्था बताया है.
मस्क ने ट्विटर पर 8 डॉलर देकर ब्लू टिक पाने वाली नई व्यवस्था को 'लोगों के हाथ में ताक़त' कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
ट्विटर पर पहले ब्लू टिक पाने के लिए यूज़र्स को एक ऑनलाइन आवेदन देना होता था और राजनेताओं, पत्रकारों और इस तरह की बड़ी हस्तियों के लिए ये आरक्षित था जिनके फ़र्ज़ी अकाउंट बनने की आशंका थी.
कंपनी साल 2009 में ये व्यवस्था लाई थी जब ट्विटर पर फ़र्ज़ी अकाउंट्स को लेकर पर्याप्त कार्रवाई न करने पर कंपनी को मुक़दमे का सामना करना पड़ा था.
मस्क ने कहा है कि वो ट्विटर की विज्ञापन पर निर्भरता कम करना चाहते हैं. शुरुआत में अटकलें ये भी लगीं कि वेरिफ़ाइड अकाउंट के लिए ट्विटर यूज़र्स को 20 डॉलर हर महीने चुकाने पड़ेंगे.
मस्क ने सिलसिलेवार किए ट्वीट्स में बताया है कि 8 डॉलर देने वाले यूज़र्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी. इसके साथ ही यूज़र्स लंबे वीडियो और ऑडियो भी ट्वीट कर सकेंगे.
यूज़र्स को अभी की तुलना में दिखने वाले विज्ञापनों की संख्या आधी हो जाएगी. चर्चित हस्तियों के लिए प्रोफ़ाइल के नाम के नीचे एक और टैग होगा जो फ़िलहाल कई अमेरिकी राजनेताओं के अकाउंट पर दिखता भी है.
ये भी पढ़ें:-एलन मस्क: कैसे ना ना करते इक़रार ट्विटर से कर बैठे?

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्लू टिक के लिए पैसे देना कैसे ख़तरनाक होगा?
एलन मस्क के सामने बड़ी चुनौती है ट्विटर की आमदनी बढ़ाना. कंपनी बीते कई सालों से मुनाफ़ा नहीं कमा सकी है.
लेकिन उनका ये फ़ैसला ट्विटर की आमदनी बढ़ाएगा इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है. बल्कि जानकारों का मानना है कि ट्विटर के सीमित एक्टिव यूज़र्स की एक बड़ी संख्या ब्लू टिक के लिए पैसा देना वाजिब नहीं समझेगी.
'न्यूज़स्टेट्समैन डॉट कॉम' के लिए जेम्स बॉल लिखते हैं कि ब्लू टिक के लिए पैसे लेने के नुक़सान पक्के हैं.
उन्होंने अपने लेख के शीर्षक में ही ये साफ़ कर दिया है कि यूज़र्स से ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे लेना 'विनाशकारी' साबित हो सकता है.
ब्लू टिक के लिए पैसे देने का समर्थन न करने वाले बहुत से यूज़र्स उनका ये लेख ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.
अपने इस तर्क के समर्थन में वो लिखते हैं, "नई व्यवस्था में बैंक, सरकारी एजेंसियों या जाने-माने लोगों के नाम पर वेरिफ़ाइड अकाउंट बनाकर मासूम यूज़र्स को बेवकूफ़ बनाना और फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाना आसान हो जाएगा. इसका नतीजा ये होगा कि ट्विटर को मॉडरेशन और अदालतों के मुक़दमों पर भारी-भरकम राशि ख़र्च करनी पड़ेगी."
उन्होंने लिखा है कि अगर यूज़र्स की आइडेंटिटी की जाँच करना बंद कर दिया जाएगा तो फिर वेरिफ़िकेशन पाना स्पैमर्स और हैकर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा.
वो ये भी कहते हैं, "ट्विटर के पास फ़िलहाल कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे देने के लिए कोई मॉडल नहीं है. अगर किसी के यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर लाखों-करोड़ों फ़ॉलोअर्स हैं तो इससे आमदनी होती है, लेकिन अगर ट्विटर पर हज़ारों फ़ॉलोअर्स हैं तो आप निशाना बनते हैं."
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














