You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टीना डाबी करेंगी दोबारा शादी, शेयर की मंगेतर के साथ तस्वीर
यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर की है.
2016 बैच की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी जिनके साथ शादी कर रही हैं वो 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे हैं. वो टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े भी हैं.
महाराष्ट्र के प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''ये वो मुस्कान है, जो तुमने मुझे दी है.'' साथ ही उन्होंने हैशटैग फियांसे लिखकर भी बताया है कि प्रदीप उनके मंगेतर हैं.
प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीरें शेयर की है.
टीना और प्रदीप 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी कर रहे हैं.
दलित समुदाय से आने वालीं टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वो यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद चर्चा में आई थीं.
हालांकि, इसके बाद उनकी पहली शादी भी सुर्खियों में छाई रही थी.
अतहर आमिर के साथ पहली शादी
टीना डाबी ने 2018 में आईएएस अतहर आमिर ख़ान से पहली शादी थी. 2015 में ही जहां टीना ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था वहीं अतहर आमिर दूसरे नंबर पर आए थे.
दोनों की शादी और प्रेम कहानी के मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खासे चर्चे हुए थे. उनकी शादी में नेता और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे. हालांकि, अंतरधार्मिक शादी होने के कारण उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था.
हालांकि, 2021 में टीना और अतहर ने अलग होने का फ़ैसला कर लिया. दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक़ लिया था.
सोशल मीडिया पर चर्चा
टीना डाबी की दूसरी शादी भी खासी चर्चा में है. #TinaDabi सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग कमेंट कर रहे हैं.
एक यूज़र डॉक्टर गौरव गर्ग ने लिखा, ''प्यार में उम्र कोई रुकावट नहीं होती. आईएएस प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं. टीना को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.''
एक यूज़र अमर सिंह ने मज़ाक करते हुए लिखा है, ''पहली बार देखने में प्रदीप गवांड अरविंद केजरीवाल लग रहे हैं. लेकिन टीना डाबी को बधाई.''
एक यूज़र सुमित भारद्वाज ने अतहर आमिर और प्रदीप गवांडे की तस्वीर शेयर करते हुए चुटकी ली है, ''अब मुझे विश्वास हो गया है कि आपके लुक्स कोई मायने नहीं रखते.''
लोग दोनों की उम्र में अंतर और पुरानी शादी पर भी बात कर रहे हैं.
श्रुति नाम से एक यूज़र ने लिखा है, '''टीना अपने से 13 साल बड़े अधिकारी से शादी कर रही हैं. दोनों के बीच उम्र का काफ़ी अंतर है लेकिन, किसी सूटकेस में मरा हुआ मिलने से अच्छा है उनसे शादी करना.''
एक और यूज़र रामन ने कमेंट किया, ''सूटकेस मायने नहीं रखता. टीना डाबी के लिए खुश हूं. वो सुरक्षित हैं.''
एक यूज़र वैदेही सिंह ने लिखा, ''उन्होंने आखिरकार अच्छा फ़ैसला लिया है. किसी को भी शादी या रिश्ते में जल्दबाज़ी नहीं दिखानी चाहिए ताकि बाद में पछताना ना पड़े. टीना को सभी खुशियां मिलें.''
टीना डाबी ने साल 2020 में एक ट्वीट किया था जिससे उनकी पहली शादी में अनबन को लेकर अटकलें लगने लगी थीं.
उन्होंने कुछ सूटकेस की तस्वीर डालकर लिखा था, ''आपको ये बैगेज (बोझ) लेकर नहीं चलना चाहिए. आपका अतीत, अपराधबोध, उम्मीदें, दूसरी गलतियां और नकारात्मकता.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)