You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान सुपर लीग में ऐसा क्या हुआ कि फ़ैन्स को याद आ गए हरभजन-श्रीसंत
हैरिस रऊफ़ पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हैं और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स टीम के लिए खेलते हैं.
रऊफ़ ने बीती रात लाहौर में पेशावर ज़लमी के ख़िलाफ़ मैच में अपने साथी खिलाड़ी कामरान ग़ुलाम को बीच मैदान 'थप्पड़ जड़ दिया', जिसकी गूंज मैच के रोमांच पर भारी पड़ी.
लाहौर और पेशावर दोनों ही टीमों ने इस मैच में जीत के लिए पूरा ज़ोर लगाया. स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपरओवर तक पहुंचा. शाहीन आफ़रीदी ने 20 गेंद में 39 रन बनाकर फैन्स की तारीफ हासिल की लेकिन रऊफ़ के 'थप्पड़' की चर्चा खेल के हर पहलू पर भारी पड़ी.
रऊफ़ ने बाद में ग़ुलाम को गले लगाया लेकिन उसके पहले उन्होंने जो किया, क्रिकेट फैन्स को वो बर्ताव रास नहीं आया. मैदान पर हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. कई फैन्स रऊफ़ को नसीहत देते नज़र आए. कुछ ने इस बात पर हैरानी जाहिर की कि उन्हें 'बैन क्यों नहीं' किया गया.
कुछ फ़ैन्स को आईपीएल-2008 की वो घटना याद आ गई जब हरभजन सिंह ने बीच मैदान तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. तब हरभजन सिंह पर 11 मैचों की पाबंदी लगा दी गई थी.
लाहौर में क्या हुआ?
पीएसएल में मुक़ाबला लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़लमी के बीच मुक़ाबला था.
मैच के दूसरे ओवर में हैरिस रऊफ़ की गेंद पर कामरान ग़ुलाम ने हज़रतउल्लाह ज़ाज़ई का कैच टपका दिया. तीन गेंद बाद रऊफ़ ने मोहम्मद हैरिस का विकेट लिया और ग़ुलाम उन्हें बधाई देने आए. इसी दौरान कैच टपकाए जाने से नाराज़ रऊफ़ ने कामरान ग़ुलाम को थप्पड़ जड़ दिया.
हालांकि, बाद में 17वें ओवर में ग़ुलाम ने विरोधी टीम के वहाब रियाज़ को सीधे थ्रो से रन आउट किया तब रऊफ़ ने उन्हें गले लगाया. कई फैन्स ने इसे पुरानी घटना पर 'पर्दा डालने की कोशिश' माना.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
कई फैन्स ने रऊफ़ के बर्ताव की आलोचना की.
हिना ख़ुर्रम नाम की यूज़र ने ट्विटर पर लिखा, "इसकी जांच होनी चाहिए और दंड मिलना चाहिए. "
हुसैन इश्तियाक़ नाम के यूज़र ने पाकिस्तान को क्रिकेट बोर्ड को टैग करते हुए लिखा है, "इसे मंज़ूर नहीं किया जा सकता है."
शब्बीर नाम के एक ट्विटर यूज़र ने घटना से जुड़ा वीडियो लीग के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया जाने को लेकर सवाल किया है.
उन्होंने लिखा है, "एक आधिकारिक हैंडल इसे (वीडियो को) क्यों प्रमोट कर रहा है? "
कामरान ग़ुलाम की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा है, "जो कामरान को नहीं जानते हैं, उनके लिए बता देते हैं, वो प्रथम श्रेणी के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं. 2020-21 के सीजन में उन्होंने 1249 रन बनाए.1985 के बाद ये पहला मौका रहा जब किसी ने 1200 से ज़्यादा रन एक सीजन में बनाए."
ग़ुलाम 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.56 के औसत से 2671 रन बना चुके हैं. उन्होंने नौ शतक जमाए हैं. उनके नाम ट्वेंटी-20 में भी एक शतक है. उन्होंने सोमवार के मैच में 18 गेंद में 25 रन बनाए.
इस घटना को लेकर युवा नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया, "भयावह बर्ताव, यही वजह है कि बाहर के कई लोग इस लीग की इज़्जत नहीं करते. "
वहीं, हैश नाम के यूज़र ने लिखा, "याद है जब हरभजन ने आईपीएल में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था. "
आईपीएल में क्या था श्रीसंत-हरभजन विवाद
साल 2008 में पहली बार आईपीएल का आयोजन हुआ.
पहले सीज़न में 25 अप्रैल 2008 को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच था. इसमें पंजाब ने मुंबई को 66 रन से हरा दिया.
मैच के बाद पुरस्कार वितरण के बीच अचानक टेलीविज़न स्क्रीन पर पंजाब के गेंदबाज़ श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए.
बाद में जानकारी हुई कि तब मुंबई टीम का हिस्सा रहे स्पिनर हरभजन सिंह ने किसी बात पर उत्तेजित होकर पंजाब टीम के श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया. हरभजन सिंह ने बाद में माफ़ी माँगी लेकिन उन्हें 11 मैचों के निलंबन और फ़ीस कटने की सज़ा सुनाई गई. हरभजन सिंह को वो थप्पड़ करोड़ों का पड़ा.
ये मामला इनता गर्म हुआ कि आईपीएल के तत्कालीन कमिश्नर ललित मोदी को हरभजन सिंह के साथ दिल्ली के एक पाँच सितारा होटल में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करनी पड़ी. भारी अफ़रातफ़री के बीच हरभजन सिंह ने केवल सॉरी कहा और तुरंत चले गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)