कोरोना लॉकडाउन: डेविड वॉर्नर ने क्यों लिखा, 'हां हम अपना दिमाग़ खो चुके हैं'

क्रिकेटर की चर्चा यूँ तो उसके मैदान पर दिखाए गए प्रदर्शन को लेकर होती है, लेकिन ऐसे भी कुछ क्रिकेटर हैं जो जब खेल नहीं रहे होते हैं तब भी सुर्ख़ियों में बने रहना जानते हैं.

ऐसे ही क्रिकेटर हैं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर. कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिति क्या बनी, वार्नर ने इस मौक़े को हाथों-हाथ लपक लिया और टिकटॉक पर दे-दनादन वीडियो बना रहे हैं. वो भी भारतीय फ़िल्मों के गानों पर.

वीडियो में कभी वॉर्नर की बाहुबली के रूप में एंट्री होती है तो कभी वो थोर की भूमिका में दिखाई देते हैं. उनके इन वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है और इन्हें लाखों की संख्या में लाइक्स मिले हैं.

ख़ास बात ये है कि कई वीडियो में वॉर्नर की पत्नी कैंडिस और उनकी दो बेटियां भी उनके साथ हैं.

'शीला की जवानी' से टिकटॉक वीडियो की शुरुआत की और फिर दक्षिण के कई फ़िल्मी गानों पर वीडियो बना डाले. 'रामुलु रामुला', 'बुट्टा बोम्मा' की धुनों पर भी वॉर्नर परिवार जमकर थिरकता दिखा.

वॉर्नर ने अपनी पत्नी कैंडिस के साथ मिलकर नए वीडियो के ज़रिये जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस वीडियो में दोनों ने 'पक्का लोकल' पर डांस किया है. वॉर्नर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे जूनियर एनटीआर. हमने कोशिश की, लेकिन यह डांस बहुत तेज़ है.

धुरंधर बल्लेबाज़ वॉर्नर आईपीएल की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद से जुड़े रहे हैं और उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में है.

हाल ही में वॉर्नर अपनी पत्नी के साथ प्रभुदेवा के गाने 'मुक़ाबला' में डांस करते दिखे थे. वीडियो में पीछे की तरफ़ वॉर्नर की बेटी भी डांस करती हुई नज़र आई.

इस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने पूछा था, "कौन है बेहतर. मैं, कैंडिस या शिल्पा शेट्टी!" शिल्पा शेट्टी का इस गाने पर डांस भी सोशल मीडिया में ख़ासा चर्चित रहा था.

वॉर्नर अपने एक नए वीडियो में एलईडी लाइट लगी पोशाक पहने नज़र आए. उनकी पत्नी और बेटियां भी इसी तरह की पोशाक में दिखीं. पूरा परिवार पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के गाने पर डांस कर रहा है तभी लाइट बंद हो जाती है और सभी के कपड़ों पर लगी लाइटें जल जाती हैं. वॉर्नर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हां हम अपना दिमाग़ खो चुके हैं, अंधेरी रात में थोड़ी रोशनी की ज़रूरत है."

कुछ दिन पहले वॉर्नर के हमवतन खिलाड़ी ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा था कि वो दिमाग़ी संतुलन गंवा चुके हैं. गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने लिखा था, 'मैं अब आधिकारिक तौर पर कह सकता हूं कि तुम सच में दिमाग़ खो चुके हो, हालांकि मुझे शक है कि तुम्हारे पास पहले भी दिमाग़ था या नहीं.'

यही नहीं, दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को भी वॉर्नर का ये अंदाज़ बहुत पसंद नहीं आया. हाल ही में सोशल मीडिया पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "क्या आपको ये पसंद आ रहे हैं. क्या वाक़ई?"

वॉर्नर की पत्नी कैंडिस एन फ़ाल्ज़न मशहूर मॉडल हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

33 साल के डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 हज़ार से अधिक रन बना चुके हैं. वॉर्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 सेंचुरियां दर्ज हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 18 शतक ठोके हैं, और टी-20 क्रिकेट में भी उनके नाम एक शतक दर्ज है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)