You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अनुराग ठाकुर ने 'गोली मारने वाला' नारा लगवाया
बीजेपी के स्टार प्रचारक इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी ऐसी ही एक प्रचार सभा के दौरान कही बात की वजह से चर्चा में हैं.
अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली के रिठाला में आयोजित एक सभा के दौरान मंच से नारे लगाते दिखाई देते हैं, "देश के गद्दारों को..."
उनके इस नारे के पीछे-पीछे वहां जमा लोगों ने नारे लगाए "गोली मारो **** को."
इसके बाद अनुराग ठाकुर मंच से कहते दिखते हैं, "पीछे तक आवाज़ आनी चाहिए. गिरिराज जी को सुनाई दे."
इस भाषण की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ज़्यादातर लोग अनुराग ठाकुर से इस तरह चुनाव प्रचार करने पर सवाल उठा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर किसने क्या कहा?
जाने माने टेलिविज़न क्विज़ शो होस्ट सिद्धार्थ बसु ने सवाल किया, "क्या ये विरोध करने वालों को मारने के लिए हिंसा के लिए उकसाना नहीं है? मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं."
वहीं जानी मानी पत्रकार बरखा दत्त ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम किस स्तर तक पहुंच चुके हैं?"
प्रशांत कुमार लिखते हैं, "ये हैरान करने वाला है. राजनीति किस स्तर पर आ पहुंची है. अब सही वक़्त आ गया है कि पार्टी और नेता तय कर लें कि असल में गद्दार है कौन?"
पत्रकार और पूर्व AAP नेता आशुतोष लिखते हैं, "ये अब आधिकारिक है. मंत्री लोगों को दूसरों को मारने के लिए उकसा रहे हैं. क्या क़ानून अनुराग ठाकुर के साथ वैसे ही पेश आएगा जैसे शरजील इमाम के साथ पेश आया था."
अमृता लिखती हैं, "अनुराग जी कानून व्यवस्था सुरक्षा एजेंसियों की ड्यूटी है. ऐसे बयानों से बचना चाहिए."
ऋतु लिखती हैं, "अभिव्यक्ति की आज़ादी भारत के टुकड़े करने वालों को नहीं दी जा सकती. ये सिर्फ़ उन लोगों के पास नहीं है, जो हिंदुओं से आज़ादी के नारे लगाते हैं. अनुराग ठाकुर के पास भी फ्रीडम ऑफ स्पीच है."
स्तुति लिखती हैं, "क्या अब भी चुनाव आयोग है या नहीं? इस बारे में कुछ होगा?"
बीजेपी नेता पहले भी दे चुके हैं विवादास्पद बयान?
22 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "अब इन्होंने क्या किया है. अपने घर की महिलाओं को चौराहे-चौराहे पर बैठाना शुरू कर दिया है. कितना बड़ा अपराध कि पुरुष घर में सो रहा है रजाई ओढ़कर और महिलाओं को आगे करके चौराहे-चौराहे पर बैठाया जा रहा है."
योगी नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में रैली कर रहे थे.
ऐसी ही एक रैली में दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा भी विवादों में रह चुके हैं.
कपिल मिश्रा ने ऐसी ही एक रैली में अनुराग ठाकुर की ही तरह "देश के गद्दारों को... " के नारे लगावाए थे.
26 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह भी दिल्ली में एक चुनावी रैली में बोले, "बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट तुरंत शाहीन बाग़ के अंदर लगे."
शाह का इशारा दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाओं की तरफ़ था. ये औरतें बीते डेढ़ महीने से नागरिकता क़ानून और एनआरसी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर ही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)