You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नरेंद्र मोदी को शिवाजी और शाह को तानाजी दिखाने पर बवाल
छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है.
पहले एक किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शिवाजी से करने पर काफी बवाल मचा था और अब एक वीडियो में मोदी को शिवाजी और अमित शाह को तानाजी के रूप में दिखाने पर विवाद गहरा गया है.
वीडियो में हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है.
क़रीब 100 सेकेंड के इस वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुग़ल सरदार उदयभान सिंह राठौर के रूप में दिखाया गया है.
पिछले दिनों बीजेपी नेता जयभगवान की एक किताब 'आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी' को लेकर राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि बीजेपी ने साफ़ स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि यह लेखक के निजी विचार है. बीजेपी ने ख़ुद को उस विवाद से दूर ही रखा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मोदी को शिवाजी के रूप में दिखाने वाले इस वीडियो को कथित तौर पर दिल्ली चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव आठ फरवरी को होने हैं.
राज्य सभा सांसद और शिव सेना के प्रवक्ता ने शिवाजी के वंशज संभाजी छत्रपति के ट्वीट को री-ट्वीट किया है.
संभाजी छत्रपति ने लिखा, "पुस्तक छपी, अब वीडियो आ गया है, ये असहनीय-अशोभनीय और निंदनीय है. संबंधित पक्षों को इस पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए और केंद्र सरकार को इसकी जाँच कराकर दोषियों को सज़ा दिलानी चाहिए."
ट्विटर हैंडल @vijayrawoot ने लिखा, "बीजेपी का नाम लेने में क्या दिक्कत है? बीजेपी का नाम क्यों नहीं लेते? इतना कूटनीतिक न बनें. ये मराठा अस्मिता और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति हमारे सम्मान का सवाल है. इसे गंभीरता से लीजिए."
संजय राउत ने वीडियो पर कड़ा एतराज़ जताते हुए कहा, "शिवाजी हमारे देवता हैं और हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे."
महाराष्ट्र के गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने इस वीडियो की निंदा की है. देशमुख ने कहा कि उन्हें इस वीडियो के बारे में शिकायत मिली है और वो इस मुद्दे को यू-ट्यूब के सामने रखेंगे.
बीजेपी ने कहा है कि इस वीडियो क्लिप का पार्टी से कुछ लेना-देना नहीं है और वो कभी भी किसी की तुलना छत्रपति शिवाजी से करने का समर्थन नहीं करती है.
10 जनवरी को रिलीज़ हुई फ़िल्म तानाजी में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी की भूमिका निभाई है, जबकि तानाजी की भूमिका में अजय देवगन और उदयभान सिंह राठौर का किरदार सैफ़ अली ख़ान ने निभाया है.
शिव सेना और कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि जिस यू-ट्यूब चैनल ने इस वीडियो को जारी किया है, उसका संबंध बीजेपी से है, लेकिन महाराष्ट्र भाजपा ने इसका खंडन किया है.
महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक राम कदम ने ट्वीट किया,"ये वीडियो पॉलिटिकल कीड़ा से जारी हुआ है. इसका बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. वो बीजेपी का आधिकारिक वीडियो नहीं है. इसे चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया है. छत्रपति महाराज की किसी से तुलना का भाजपा कभी समर्थन नहीं करेगी."
कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता जयभगवान गोयल की किताब को लेकर मचे विवाद के बाद बीजेपी ने इससे किनारा कर लिया था.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था, "जयभगवान गोयल ने एक किताब लिखी थी जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना की गई थी. जिसका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं क्योंकि हम नहीं जानते थे कि वो क्या लिख रहे हैं. लेकिन जैसे ही हमें पता लगा हमने इस पर आपत्ति जताई. जयभगवान बीजेपी के दफ्तर आए और उन्होंने भारत के लोगों और ख़ासकर महाराष्ट्र के लोगों से माफ़ी मांगते हुए किताब वापस ले ली."
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)