GoodNewwz: अक्षय कुमार के फै़न करण जौहर से क्यों चिढ़े? #SOCIAL

फ़िल्ममेकर करण जौहर के एक ट्वीट से अक्षय कुमार के कुछ फै़न्स नाख़ुश हैं.

करण जौहर ने सोमवार सुबह 'गुड न्यूज़' फ़िल्म की कमाई का एक ग्राफिक कार्ड ट्विटर पर शेयर किया. इस कार्ड में 'गुड न्यूज़' फ़िल्म की तीन दिनों की कमाई 64.99 करोड़ रुपये बताई गई है.

इस ट्वीट में ये भी लिखा है कि 'गुड न्यूज़' फ़िल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 21.78 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 25.65 करोड़ रुपये की कमाई की.

'गुड न्यूज़' फ़िल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है.

अक्षय कुमार के फ़ैन्स कमाई के इस आंकड़े से नाख़ुश हैं. इन फ़ैन्स का आरोप है कि करण ने जानबूझकर अक्षय कुमार की फ़िल्म की कमाई के कम आंकड़े पेश किए.

अक्षय के फ़ैन ऐसा क्यों बोले?

ट्विटर पर 'KARAN STOP UNDER REPORTING' यानी 'करण कम आंकड़े बताना बंद करो' ट्रेंड्स में शामिल रहा.

अक्षय कुमार के फ़ैन्स करण की कमाई की तुलना फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श के आंकड़ों से कर रहे हैं.

दरअसल तरण आदर्श ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में 'गुड न्यूज़' की शुरुआती तीन दिनों की कमाई 65.99 करोड़ रुपये बताई थी.

जबकि करण ने शुरुआती तीन दिनों की कमाई 64.99 करोड़ रुपये बताई थी.

सोशल मीडिया पर यूज़र्स कमाई के इस एक करोड़ के फ़र्क़ को बेईमानी मान रहे हैं. इसके अलावा एक दूसरे फ़िल्म समीक्षक कौशिक एलएम ने भी गुड न्यूज़ फ़िल्म की कमाई 66 करोड़ बताई है.

ये फ़ैन्स करण की आलोचना करते हुए इन्हीं ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.

हालांकि तरण आदर्श ने ट्विटर थ्रेड में गुड न्यूज़ की कमाई का एक और ट्वीट किया था. इस ट्वीट में रविवार की कमाई 25 करोड़ रुपये बताई गई है और शुरुआती तीन दिनों की कमाई 64.99 करोड़ रुपये.

ये कमाई उतनी ही है, जितनी करण जौहर ने अपने ट्वीट में बताई थी. लेकिन संभवत: अक्षय कुमार के कुछ फ़ैन्स की इस रिवाइज़्ड जानकारी पर नज़र नहीं गई.

अक्षय कुमार की प्रोफाइल पिक्चर लगाए प्रिंस नाम के यूज़र ने लिखा, ''सब लोग वीकेंड की कमाई 66 करोड़ रुपये बता रहे हैं. लेकिन करण को अपनी जेब भरनी है.''

@Itz_Ajju ने लिखा- कलंक फ़िल्म के वक़्त करण जौहर ने ज़्यादा कमाई बताई थी लेकिन गुड न्यूज़ के वक़्त पर वो कमाई गलत बता रहे हैं.

संदीप नाम के यूज़र ने लिखा, ''प्रिय करण जौहर, अक्षय कुमार के फ़ैन होने के नाते मेरी अपील है कि #GoodNewwz की कमाई कम मत बताइए.''

एक फ़ैन ने लिखा, ''अक्षय कुमार आप करण के साथ फ़िल्म करना बंद कीजिए. हम अक्कियंस चिंतित हैं.''

2019 में अक्षय की फ़िल्मों की कमाई कितनी रही?

फ़ैन्स भले ही करन पर अक्षय कुमार के साथ ग़लत व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हों लेकिन करण का नया ट्वीट कुछ और ही बयां कर रहा है.

अक्षय कुमार के गाना गाते वीडियो को री-ट्वीट करते हुए करण ने लिखा- मेरा पसंदीदा गाना.

तरण आदर्श ने 2019 में अक्षय कुमार की फ़िल्मों के शुरुआती दिनों की कमाई भी शेयर की.

तरण के मुताबिक़, अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी ने 78, मिशन मंगल ने 97, हाउसफुल ने 53 करोड़ रुपये कमाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)