You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
डिंपल को लगता था अक्षय कुमार गे हैं
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
निर्माता-निर्देशक करण जौहर के मशहूर शो 'कॉफ़ी विद करण' पर आने वाले बॉलीवुड सितारों की बातें अक्सर सुर्खियां बन जाती हैं.
कार्यक्रम में इस बार पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना.
शो में अक्षय और हाज़िरजवाबी के लिए मशहूर ट्विंकल ने अपनी निजी ज़िंदगी की कई दिलचस्प बातें साझा कीं.
अक्षय ने बताया कि जब वो ट्विंकल का हाथ मांगने के लिए उनकी मां डिंपल कपाड़िया से मिलने गए, तो उस समय तक डिंपल समझती थीं कि वो समलैंगिक हैं और वो उनकी बेटी की ज़िंदगी ख़राब कर देंगे.
ट्विंकल ने फ़िल्मी दुनिया छोड़कर अक्षय से शादी कर ली थी.
बॉलीवुड की मशहूर ख़ान तिकड़ी - सलमान, शाहरुख़ और आमिर ख़ान के स्टारडम से तुलना पर अक्षय कुमार ने बेहद सधा, लेकिन क़रारा जवाब दिया.
किसका स्टारडम ज़्यादा लंबा चलेगा, इसके जवाब में अक्षय ने कहा, ''तीनों ख़ान स्मोकिंग छोड़ दें, तो शायद वो ज़्यादा दिन स्टार बने रहेंगे, वर्ना मैं.''
शो में कई बार ऐसे मौके आए जब हाज़िरजवाब ट्विंकल ने करण की बोलती बंद कर दी.
ट्विंकल से यह पूछने पर कि तीनों ख़ान में वो किसे बेहतर मानती हैं, ट्विंकल ने उल्टा सवाल दाग़ा, "इस लिस्ट में एक और ख़ान 'फ़वाद' का नाम जोड़ लो और फिर बताओ कि तुम्हें कौन पसंद है?"
ट्विंकल और करण एक ही स्कूल में पढ़े हैं और शो के दौरान करण ने माना कि किसी ज़माने में वो ट्विंकल खन्ना पर फिदा थे.
करण की फ़िल्म 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी के किरदार के लिए ट्विंकल को चुना गया था और वो उनके घर फिल्म की कहानी सुनाकर आए थे, लेकिन ट्विंकल पर इसका ज़रा असर नहीं हुआ.
ट्विंकल के इस फ़िल्म को करने से मना करने के बाद करण ने रानी को यह रोल दे दिया.
करण ने 'कुछ कुछ होता है' में रानी के किरदार का नाम 'टीना' रखा, जो दरअसल ट्विंकल के घर का नाम है.
शो में अक्षय ने साल 2004 में आई फ़िल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' के क्लाईमैक्स के बारे में बताया कि निर्माता ने शूटिंग से पहले ही ये फ़िल्म छोड़ दी थी.
अक्षय ने बताया, "फ़िल्म के आखिरी दृश्य में मैं और श्रीदेवी हाथ पकड़ कर कहते हैं, अब हम बदला लेंगे और फिर स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है, उन्होनें बदला ले लिया. यह फ़िल्म आज भी इसी तरह से मौजूद है, क्योंकि बदले वाला हिस्सा शूट ही नहीं किया गया था. ''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)