TMC सांसद मिमि चक्रवर्ती, नुसरत जहां संसद में तस्वीर खिंचाकर क्यों हुईं ट्रोल? -सोशल

इमेज स्रोत, TWITTER
17वीं लोकसभा में 78 महिला सांसद जीतकर संसद पहुंची हैं.
इन महिला सांसदों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती भी शामिल हैं.
हाल ही में जब ये दोनों सांसद पहली बार संसद पहुंची तो उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की.
नुसरत ने लिखा, ''एक नई शुरुआत. मुझ पर भरोसा जताने के लिए ममता बनर्जी और बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया.' जाधवपुर से जीतकर संसद पहुंची मिमि चक्रवर्ती ने लिखा- संसद में पहला दिन.''
इन तस्वीरों में नुसरत और मिमि के कपड़ों और तस्वीर के लिए दिए गए पोज़ पर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER
'फ़र्क़ देखिए फ़र्क़'
ये आपत्तियां बीजेपी से जुड़े कुछ लोगों की तरफ़ से भी आ रही हैं और आम लोगों की तरफ़ से भी.
बीजेपी से जुड़े आशीष मार्खेड मे लिखा, ''पहली तस्वीर में आप बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को देखिए. दूसरी तस्वीर में टीएमसी की सांसदों मिमि और नुसरत जहां को देखिए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
नुसरत की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी आम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
सयानी मुखर्जी ने लिखा, ''बशीरहाट के लोगों शर्म करो शर्म. ऐसी औरत को चुनकर तुमने संसद का मज़ाक़ उड़ाया है.''
वैशाली लिखती हैं, ''ये देश की संसद है या फैशन शो?''
हिमांशु ने शशि थरूर की तस्वीर के साथ लिखा- इस बार संसद में हाज़िरी 100 फ़ीसदी रहेगी.

इमेज स्रोत, TWITTER
अर्पण ने लिखा, ''संसद फोटो स्टूडियो नहीं है. ज़रा फॉर्मल कपड़े पहनना शुरू कीजिए.''
प्रियंका नाम की यूज़र ने लिखा, ''आपको भारतीय परिधान पहनने की ज़रूरत है. आप संसद में लोगों के लिए जा रही हैं, फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए नहीं.''
ऐसी ही कुछ प्रतिक्रियाएं मिमि चक्रवर्ती की तस्वीरों पर भी आईं.

इमेज स्रोत, InSTA
श्रेष्ठ शर्मा ने लिखा, ''आपको मालूम है कि कैसे कपड़े पहनने चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि ये कोई शूटिंग की जगह नहीं है.''
स्वर्णदीप घोष ने लिखा, ''आपका सपना ये तो नहीं होगा कि संसद के बाहर जाकर तस्वीर खिंचवाएं?''
हालांकि कुछ लोगों ने दोनों सांसदों के तस्वीरें डालने का समर्थन किया और ट्रोल करने वाले लोगों पर आपत्ति जताई.
इंस्टाग्राम पर यूज़र @applyves ने लिखा, ''कमेंट लिखने वाले लोगों, महिला सांसदों को जो पहनना है, उन्हें पहनने दो. आप अपनी समस्याओं को उठा सकते हैं. वो क्या पहन रही हैं, ये आपके लिए चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए.''
- यह भी पढ़ें:- महिलाओं को टिकट से पार्टियों को फ़ायदा होता है?

इमेज स्रोत, TWITTER/NUSRAT
संसद में महिला सांसद
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सबसे ज़्यादा यानी 41 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिया था, जिनमें से कई फ़िल्मी हस्तियां भी शामिल रहीं.
ये दोनों सांसद ही पहली बार जीतकर संसद पहुंची हैं.
टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली 17 में से 9 महिलाओं ने चुनाव में जीत दर्ज की है.
नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने 7 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था जिनमें से 71 फ़ीसदी महिला उम्मीदवार यानी 7 में से 5 महिला उम्मीदवार ये चुनाव जीतने में सफल रही हैं.
इस तरह बीजेडी 7 पुरुष और 5 महिलाओं को लोकसभा में भेजेगी. ये शायद किसी पार्टी के सांसदों में सबसे बेहतरीन लैंगिक संतुलन है.
देखिए चुनावों में मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने कैसे किया था प्रचार?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















