नरेंद्र मोदी जीतने के बाद जब पहुंचे संसद के सेंट्रल हॉल में

बीजेपी और एनडीए की भारी जीत के बाद शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक हुई.

लोकसभा चुनाव, मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया.
मोदी, लोकसभा चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आकर सबसे पहले संविधान के आगे नतमस्तक हुए और इसके बाद एनडीए के सभी दलों का धन्यवाद किया.
लोकसभा चुनाव, मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यहां एनडीए मंच पर सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. नरेंद्र मोदी ने स्वाभाविक है कि एक प्रचंड जनादेश उन्हें मिला है और इससे बहुत सी अपेक्षाएं हैं.
लोकसभा चुनाव, मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मंच पर ही नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पार छुए.
लोकसभा चुनाव, मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भोपाल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को हरा कर संसद पहुंचने वाली और मालेगांव धमाके मामले में अभियुक्त प्रज्ञा ठाकुर को आर्शीवाद देते लाला कृष्ण आडवाणी.
लोकसभा चुनाव, मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जीत के बाद सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने भाषण में कहा, "जनप्रतिनिधि के लिए कोई सीमारेखा नहीं होती जिन्होंने आज हम पर विश्वास रखा है हम उनके लिए भी हैं और जिनका हमें विश्वास जीतना है हम उनके लिए भी हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा कोई पराया नहीं हो सकता है."
लोकसभा चुनाव, मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, '' 1990 के बाद देश की सुरक्षा नीति को हलके में लिया जाता था, परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण राजनीति पर हावी था लेकिन जनता ने बता दिया कि जो काम करेगा जनता उसके साथ होगी. ''