तस्वीरों में: BJP की जीत पर देशभर का माहौल

इमेज स्रोत, Getty Images
गुरुवार को देश के सबसे बड़े चुनाव कहे जाने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर देश में सरकार बनाने जा रही है.
देशभर में खुशी का माहौल है. लेकिन दूसरी तरफ़ विपक्षी पार्टियों के बुरी तरह हार होने पर पार्टी दफ़्तरों के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की सीटों की बढ़ोतरी नज़र के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल देखा जा सकता है.
जीत की खुशी में बीजेपी समर्थक बंगाल के सिलीगुड़ी में बम-पटाखे जलाकर खुशी मनाते हुए.
लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए 300 का आंकड़ा छू चुकी है, जबकि यूपीए 86 पर सिमटी हुई दिखाई दे रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
विपक्षी को बुरी तरह हराने के बाद और पार्टी की जीत के जश्न में चैन्नई में एक महिला अपने चेहरे पर पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर नाचती हुई.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
मुम्बई में बीजेपी मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी के पोस्टर के सामने पार्टी समर्थक जीत की खुशी ज़ाहिर करते हुए.

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीनगर में मतगणना सेंटर के अंदर चुनाव अधिकारी. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीत की ओर दिखाई दे रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न में डूबी एक महिला सिर पर बीजेपी चुनाव चिन्ह के साथ बांसुरी बजाती हुई.

कोलकाता में नेताजी सुभाष इंडोर स्टेडियम मतगणना सेंटर के बाहर ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी के समर्थक.

इमेज स्रोत, Getty Images
बुरी तरह हार के बाद नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है.

नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के अंदर का दृश्य.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














