केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, देखिए ये दस ख़ास तस्वीरें

सात चरणों के चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ की यात्रा पर पहुंचे. ये तस्वीरें

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Twitter/ JP Nadda

इमेज कैप्शन, लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ की ओर रुख़ किया. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वो पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, यहां मोदी के ध्यान और रुकने के लिए कई गुफाएं बनाई गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Twitter/ Doordarshan

इमेज कैप्शन, केदारनाथ पहुंच कर मोदी ने केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए. यात्रा से पहले उन्होंने बुद्धपूर्णिमा के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Ani

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर और आसपास चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. भारी बारिश के कारण 2013 में केदारनाथ में काफ़ी तबाही मची थी. उसके बाद वहां पुनर्निर्माण के काम शुरू किए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Twitter/ JP Nadda

इमेज कैप्शन, सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनावों में मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे और उन्होंने देश के लगभग हर कोने में ताबड़तोड़ 144 रैलियां और रोड शो किए.
नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Twitter/ Modi

इमेज कैप्शन, रविवार को वो केदारनाथ से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. बीते 5 सालों में मोदी केदारनाथ चौथी बार पहुंचे हैं.
अमित शाह

इमेज स्रोत, Twitter/ Amit Shah

इमेज कैप्शन, इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सोमनाथ यात्रा पर हैं, वहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की.
मोदी और अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोदी और अमित शाह शुक्रवार की शाम दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में थे. मोदी ने पूर्ण बहुमत हासिल करने का दावा किया. रविवार को अंतिम चरण का मतदान है जिसके बाद 23 मई को मतगणना होगी. देखना होगा जनता का निर्णय क्या रहता है.
नरेंद्र मोदी, केदारनाथ मंदिर

इमेज स्रोत, TWITTER @narendramodi

इमेज कैप्शन, मोदी की केदरनाथ मंदिर से बाहर निकलते तस्वीर को उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया
नरेंद्र मोदी, केदारनाथ मंदिर

इमेज स्रोत, TWITTER @narendramodi

इमेज कैप्शन, शनिवार सुबह देहरादून स्थित जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी वहां से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे. वे पहाड़ी टोपी के साथ ग्रे रंग का सूट और कमर पर भगवा रंग का गमछा पहने हुए थे.
नरेंद्र मोदी, केदारनाथ मंदिर

इमेज स्रोत, Twitter @narendramodi

इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी ने बीते दो साल में चौथी बार केदारनाथ गए हैं. केदारनाथ के चारों ओर बर्फ़ से ढंकी पहाड़ियां हैं और यह समुद्र तल से 11,657 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है.