You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता पर तोड़ी चुप्पी- सोशल
एक्टर अक्षय कुमार की नागरिकता पर बीते दिनों में कई सवाल उठते रहे हैं.
अक्षय के वोट डालने की तस्वीर पोस्ट करने की मांगें भी सोशल मीडिया पर उठती रही हैं. हाल ही में एक पत्रकार ने जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो वो बचते हुए दिखे.
अब अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.
अक्षय कुमार ने ट्वविटर पर लिखा, ''मैं नहीं जानता कि मेरी नागरिकता में इतनी रुचि लेते हुए नकरात्मकता क्यों फैलाई जा रही है. मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है.''
अक्षय ने लिखा, ''ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं. मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं.''
अक्षय कुमार ने और क्या लिखा?
- बीते सालों में अपने देश से प्रेम की बात को साबित करने की मुझे कभी ज़रूरत नहीं हुई.
- मुझे इस बात का दुख है कि मेरी नागरिकता को जबरन विवादों में घसीटा जा रहा है.
- ये एक निजी, गैर सियासी और दूसरे लोगों के लिए बेमतलब का मुद्दा है.
- अंत में इतना ही कहना चाहूंगा कि देश को मज़बूत करने की ख़ातिर मैं अपना छोटा योगदान देता रहूंगा.
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?
राजू ने लिखा- लव यू सर, शुक्रिया आपने जो कुछ भी किया.
सचिन सक्सेना लिखते हैं, सर आप इसे नज़रअंदाज कीजिए. ये सब 23 मई के बाद भी जारी रहेगा.
सुनील ने अक्षय को जवाब देते हुए लिखा- दिल जीत लिया पाजी आपने.
अमित राणा ने लिखा- सर इसकी कोई ज़रूरत नहीं है. जितना आप देश के लिए करते हैं, उतना कोई नहीं करता है.
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने अक्षय की सफाई पर सवाल उठाए.
गणेश नाम के यूज़र ने लिखा- सर जब आप भारत में रहते और यहां टैक्स भरते हैं तो कनाडा का पासपोर्ट ही क्यों रखते हैं. क्या आपको भारत माता से शर्म आती है?
मोहित त्रिपाठी लिखते हैं- सर आप एक सच्चे भारतीय हो, हमें किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है.
कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का 67 मिनट का एक लंबा इंटरव्यू किया था, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)