You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल-प्रियंका गांधी की मुलाकात का वीडियो वायरल: सोशल
आम चुनाव 2019 के दौरान राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी की चुनौती का सामना करने के दौरान अपनी बहन प्रियंका गांधी की मदद की जरूरत पड़ी तो प्रियंका उत्तर प्रदेश में पार्टी को संभालने राजनीति के मैदान में पहुंच गईं.
वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा भी खूब चली हालांकि आख़िर में वह चुनाव मैदान में नहीं उतरीं.
लेकिन पार्टी के लिए प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में प्रचार ख़ूब कर रही हैं. ये बात दूसरी है कि बीजेपी और महागठबंधन के सामने कांग्रेस तीसरे नंबर से आगे बढ़ती नहीं दिख रही है.
बहरहाल, इस प्रचार के सिलसिले में कानपुर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक दूसरे से टकरा गए.
अलग अलग जगहों पर चुनाव प्रचार करने के लिए निकले भाई बहन जब आपस में मिले तो एक दूसरे को गले लगा लिया.
संभवत तेज गर्मी में थकाने वाले चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी झप्पियां ही एक दूसरे को राहत पहुंचाती हों.
इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा है, "भाई को मिस कर रही थी और वह कानपुर हेलीपैड पर मिल गए. इन दिनों जो भी इच्छाएं हैं वो पूरी हो रही हैं. अब इंतज़ार आख़िरी इच्छा...."
ये भी पढ़ें: दो फ़ेक बयान जो लगातार राहुल का पीछा कर रहे हैं
प्रियंका गांधी ने जिस वीडियो के छोटे क्लिप को शेयर किया है, उसके पूरे हिस्से को राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा है, "प्रियंका से कानपुर में मुलाकात अच्छी रही, हम लोग यूपी में अलग अलग प्रचार को निकले थे."
इस वीडियो में राहुल और प्रियंका एक दूसरे के साथ बेहद सहज ढंग से गले मिलते नज़र आते हैं. फिर राहुल गांधी अचानक से बोलते हैं कि एक अच्छा भाई क्या होता है, ये मैं बताता हूं. मैं लंबी यात्राएं कर रहा हूं छोटे हेलिकाफ्टर में और मेरी बहन छोटी यात्रा, बड़े हेलिकाफ्टर में कर रही हैं.
बाद में दोनों ने पायलटों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई. इस वीडियो को राहुल गांधी के शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर 12 लाख बार देखा जा चुका है. जबकि प्रियंका गांधी के फेसबुक पन्ने पर भी इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: वायनाड में राघुल गांधी से है राहुल गांधी का मुक़ाबला
सोशल मीडिया पर भी लोग इश वीडियो के बारे में काफ़ी बातें कर रहे हैं.
फ़ेसबुक पर शोएब सिड लिखते हैं, ''प्रियंका मैम, आपके भाई राहुल एक दिन ज़रूर प्रधानमंत्रई बनेंगे और इसके लिए मेरी अग्रिम बधाई.''
शैली ने लिखा, ''आप पर ईश्वर की दुआ बनी रहे."
निज़ार तौफ़ीक ने लिखा है, "देश को एक आदर्श परिवार को उदाहरण देते हुए राहुल जी.''
एजे कुरियन ने लिखा है, "दोनों भाई बहनों पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)