You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ऋषभ पंत के साथ नज़र आ रही लड़की कौन है
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा युवा सितारों में जिस खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज़्यादा होती है उनमें ऋषभ पंत का नाम ज़रूर शामिल किया जाता है.
21 साल के ऋषभ का मैदान के भीतर का अंदाज़ जितना आक्रामक और निराला है, उतने ही बिंदास वे मैदान के बाहर भी नज़र आते हैं.
टीम इंडिया का यह युवा विकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद फ़िलहाल वनडे मुकाबलों से बाहर है.
ऋषभ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे टीम में नहीं हैं लेकिन टीम से बाहर होने का यह मतलब नहीं कि पंत खबरों से भी बाहर हो जाएं.
विस्फोटक बल्लेबाज़ पंत ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. इस तस्वीर में पंत एक लड़की के साथ नज़र आ रहे हैं.
पोस्ट के साथ पंत ने लिखा है, ''मैं बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम ही मेरी खुशी का राज़ हो.''
पंत की इस पोस्ट के बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि तस्वीर में दिख रही लड़की उनकी गर्लफ्रेंड हो सकती है.
कौन है यह लड़की?
जिस लड़की के साथ पंत ने तस्वीर साझा की है उनका नाम ईशा नेगी है.
ईशा ने भी वही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
हालांकि ईशा ने अपनी पोस्ट के साथ जो कैप्शन लिखा है वह इन दोनों के रिश्ते को और ज़्यादा साफ करता है.
ईशा ने लिखा है, ''माय मैन, माय सोलमेट और मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरा प्यार.''
ईशा के फ़ेसबुक अकाउंट के अनुसार वे देहरादून की रहने वाली हैं. देहरादून के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है.
फिलहाल वे नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में ग्रैजुएशन कर रही हैं.
इसके साथ ही ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि वे इंटीरियर डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रही हैं.
अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ईशा ने बताया है कि उन्हें हाइड्रोफोबिया है. हाइड्रोफोबिया का मतलब होता है पानी से डर लगना.
इस पोस्ट में उन्होंने स्वीमिंग पूल के पास खड़े होकर कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं.
अपनी अधिकतर तस्वीरों में ईशा अकेली ही नज़र आ रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे चर्चा में आए पंत
ऋषभ पंत हाल ही ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सिरीज़ के दौरान काफ़ी चर्चा में रहे.
पंत ने यहां विकेटकीपिंग के अलावा बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
सिडनी टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन 159 रनों की पारी खेली. इस टेस्ट सिरीज़ में पंत चेतेश्वर पुजारा के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने.
जहां तक पंत के निजी जीवन की बात है. वे मूलतः उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले के रहने वाले हैं.
पहाड़ी परिवार में जन्में पंत ने अपनी शुरुआती शिक्षा रुड़की शहर से पूरी की इसके बाद क्रिकेट में करियर बनाने के मकसद से उन्होंने दिल्ली का रुख किया.
ऋषभ पंत ने भारत की अंडर-19 टीम में अपने प्रदर्शन के दम पर आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.
आईपीएल के रास्ते ही पंत को भारतीय टीम में भी जगह मिली.
फिलहाल पंत को धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.
उनकी आक्रामकता और विकेटकीपिंग को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग उन्हें महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के समान बता चुके हैं.
कहा जा सकता है कि क्रिकेट की पिच सरपट दौड़ते पंत ने अब दुनिया को अपने 'लेडी लक' के बारे में बता दिया है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)