You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ऋषभ पंत ने टिम पेन से जीता 'चैलेंज'
- Author, टीम बीबीसी हिन्दी
- पदनाम, नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू कर दी है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है और इसमें जो तस्वीर नज़र आ रही है, उसने ऋषभ पंत को हीरो बना दिया है.
इस तस्वीर में ऋषभ पंत, टिम पेन की पत्नी रोबी और उनके बच्चों के साथ देखे जा सकते हैं.
लेकिन ये तस्वीर चर्चा का विषय इसलिए बनी क्योंकि हाल में संपन्न मेलबर्न टेस्ट मैच में पंत और पेन के बीच बातों के बाण चले थे.
दरअसल गुरुवार को जब भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने आए थे तो टिम पेन ने विकेटों के पीछे से उन्हें यह कहते हुए छेड़ा था कि अब तो एमएस धोनी वनडे टीम में वापस आ गए हैं.
पंत बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो विकेटकीपर की भूमिका में खड़े टिम पेन ने कहा था, "एक बात बताऊं. वनडे सीरीज़ के लिए महेंद्र सिंह धोनी आ गए हैं. इस लड़के (ऋषभ पंत) को हरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल करना चाहिए.''
''उन्हें एक बल्लेबाज़ की ज़रूरत है. इससे तुम्हारा (पंत का) ऑस्ट्रेलिया में हॉलिडे बढ़ जाएगा. हॉबर्ट ख़ूबसूरत शहर है. इसे एक वॉटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलवाते हैं."
पेन यहीं नहीं रुके. अगली गेंद के बाद उन्होंने विकेटों के पीछे से कहा, "क्या तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखोगे. मैं अपने बीवी को फ़िल्म दिखाने ले जाऊंगा तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखना."
ये लड़ाई यही नहीं थमी. पंत उस समय चुप रहे, लेकिन ये बात उनके दिमाग़ में रह गई और इस बात का पता तब चला जब टिम पेन बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और पीछे ऋषभ पंत मौजूद थे.
मौका मिलने पर पंत ने कहा, "आज हमारे पास एक विशेष मेहमान है. आज स्पेशल अपीयरेंस है. कप्तान की ओर से कोई ज़िम्मेदारी नहीं, हमेशा ज़िम्मेदारी से भागना! बहुत मुश्किल, बहुत मुश्किल! शायद यहां से जड्डू गेंद फेंकेगा. कमऑन जड्डू, कम ऑन."
सिली पॉइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कम ऑन मॉन्की, हमारे पास एक विशेष मेहमान है. क्या तुमने कभी एक अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है? बताओ मॉन्क! मैं तो देख रहा हूं. इसे आउट करने के लिए कुछ नहीं चाहिए. बस गेंद फेंको. इसे बातें करना पसंद है. ये वही कर सकता है, सिर्फ़ बातें छौंकना."
तब दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी की बात की जा रही थी और यहां तक कि अंपायर ने पंत को टोका भी था.
लेकिन टिम पेन की पत्नी की पोस्ट की गई तस्वीर ने माहौल हल्का कर दिया है. ICC ने भी ये तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''टिम पेन ने ऋषभ पंत से कहा था, 'तुम बेबीसिट करते हो? मुझे पत्नी के साथ फ़िल्म देखने जाना है, तुम मेरे बच्चों का ख़्याल रख लोगे ना?' चैलेंज स्वीकार है!''
इस तस्वीर पर स्कॉट हिल ने लिखा है, ''इस वजह से क्रिकेट और जीवन, दोनों में हल्की-फुल्की बातों की ज़रूरत होती है. दोनों को बधाई.''
विवियन रीस ने ट्वीट किया, ''बेहतरीन. क्या शानदार खेल भावना है. शाबाश.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)