सोशलः वो अंडा जिससे हार गई अमरीकी हसीना

इमेज स्रोत, Instagram
क्या आपने कभी सोचा कि अंडे की महज़ एक तस्वीर पर लोग इस कदर मोहित हो उठेंगे कि अमरीका की मशहूर मॉडल तक को उसके सामने हार माननी पड़ जाए.
अंडे के प्रति यह आकर्षण कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला आकर्षण है.
हल्के भूरे रंग के एक अंडे की तस्वीर बीते कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस रिकॉर्डधारी अंडे की पसंदगी का आलम यह है कि इंस्टाग्राम पर इसके नाम का एक आधिकारिक अकाउंट बना हुआ है.
इस अकाउंट से सिर्फ़ एक ही पोस्ट की गई है लेकिन इसके फॉलोवर्स की संख्या 'कहानी लिखे जाने तक' 67 लाख पहुंच चुकी है.
वहीं इस पोस्ट पर लाइक्स की तो जैसे बाढ़ सी आ गई है. इस समय इस तस्वीर को साढ़े चार करोड़ से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
यहां 'इस समय' शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया गया है क्योंकि जिस तेज़ी इस पोस्ट को पसंद करने वालों की गिनती बढ़ रही है, ऐसे में जब तक आप कहानी पढ़ें, तब तक शायद यह आंकड़ा और ज़्यादा बढ़ जाए.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 1
कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा?
नए साल की 4 जनवरी को 'वर्ल्ड रिकॉर्ड एग' नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई. यह तस्वीर एक हल्के भूरे रंग के अंडे की थी.
अंडे की इस तस्वीर के साथ लिखा गया था, ''चलिए हम सब मिलकर इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा लाइक होने वाली पोस्ट का रिकॉर्ड तोड़ते हैं.''
रिकॉर्ड टूटने के बाद इस पोस्ट को बदल कर साथ में जोड़ दिया गया है, ''...हमने कर दिखाया''
हालांकि तस्वीर में ऐसा कुछ भी ख़ास या अलग नहीं है जिससे यह माना जाए इस पर लोगों का दिल यूं दिल बाग-बाग हो जाए.
फिर भी पोस्ट होने के करीब दस दिन के भीतर इस अंडे ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट का दर्जा हासिल कर लिया.
इस अंडे ने मॉडल कायली जेनर की पोस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कायली ने पिछले साल सात फ़रवरी को अपने नवजात बच्चे के हाथ की तस्वीर पोस्ट की थी, इस तस्वीर पर 1 करोड़ 80 लाख के करीब लाइक्स हैं.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 2
तब से कायली की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट बनी हुई थी, जिसे अब इस अंडे ने पीछे छोड़ दिया है.
इस बात की तस्दीक गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी की है.
इस अंडे की लोकप्रियता का आलम इसी बात से लगाया जा सकता है कि कायली ने खुद अपनी हार स्वीकार करते हुए एक पोस्ट किया है.
कायली ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह उसी रंग के अंडे को गर्म सड़क पर फोड़ रही हैं.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 3
इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक छाया अंडा
अंडे की इस तस्वीर में क्या खास है यह अभी तक समझ में नहीं आया. लेकिन अब यह अंडा इंस्टाग्राम से निकलकर ट्विटर तक जा पहुंचा है.
ट्विटर पर "egg_rt_record" नाम से एक अकाउंट बनाया गया है. हालांकि इसे ट्विटर की तरफ से वैरिफाइड नहीं किया गया है फिर भी इसकी पोस्ट पर रिट्वीट की संख्या अच्छी खासी है.
ट्विटर पर लिखी गई पोस्ट में भी वही तस्वीर शामिल है जो इंस्टाग्राम पर डाली गई थी. यहां 13 जनवरी को यह पोस्ट डाली गई. जिसके साथ लिखा है ''चलिए हम सब मिलकर इस पोस्ट को ट्विटर पर सबसे ज़्यादा रिट्वीट होने वाली पोस्ट बानते हैं और युसाकु मेज़ावा का रिकॉर्ड तोड़ते हैं.''
यसाकु मेज़ावा जापान के करोड़पति हैं. उन्होंने इसी साल 5 जनवरी को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने नए साल की शुभकानाओं के साथ लिखा था कि वे अपनी इस पोस्ट को शेयर करने वाले किन्ही 100 लोगों के बीच 10 करोड़ येन बांट देंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस ट्वीट को 50 लाख से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया था और यह सबसे ज़्यादा रिट्वीट होने वाली पोस्ट बन गई थी.
हालांकि ट्वविटर पर यह अंडा अभी तक जापानी करोड़पति का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा पाया है. लेकिन जिस तेज़ी से इसे रिट्वीट किया जा रहा है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिनों में यहां भी नया रिकॉर्ड कायम हो जाए.
ट्विटर पर इस अंडे को अभी तक 8 लाख से ज़्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रिकॉर्डधारी अंडे पर लोग अपने-अपने तरीके से मज़े ले रहे हैं. कई लोग हैरानी भी जता रहे हैं कि आखिर इस सामान्य सी तस्वीर को इतना पसंद क्यों किया जाए.
इस अंडे से जुड़ी कुछ मज़ेदार पोस्ट देखिए.
लिंडसे ने लिखा है, ''मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि पूरी दुनिया ने मिलकर एक अंडे की तस्वीर से कायली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
लिया ने ट्वीट किया है, ''ज़रा सोचिए कि आप कायली जेनर हैं और मज़े के साथ अपना मोबाइल चला रहीं हैं तभी आपको पता चलता है कि एक अंडे ने आपका वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
कैटलिन रे नामक अकाउंट से ट्वीट किया गया है, ''इंटरनेट ने मेरे सेन्स ऑफ़ ह्यूमर को पूरी तरह खत्म कर दिया है. यहां एक अंडे की तस्वीर कायली जेनर के बच्चे की पोस्ट का रिकॉर्ड तोड़ देता है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
खैर, जिस तरह आज भी एक पहेली कायम है कि दुनिया में पहले अंडा आया या मुर्गी, उसी तरह यह रिकॉर्डधारी अंडा भी एक पहेली बन गया है कि आखिर इसमें ऐसा क्या है जो लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















