सोशल: विराट कोहली ने कहा- विदेशी खिलाड़ी पसंद हैं तो भारत में मत रहो

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें वह कह रहे हैं, "जिन्हें विदेशी बल्लेबाज़ पसंद हैं उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए."
विराट कोहली का यह वीडियो उनके जन्मदिन पर लॉन्च किए गए ऐप पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में वह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आए संदेशों को पढ़ रहे हैं.
इसी दौरान उन्होंने एक संदेश पढ़ा, जिसमें किसी ने उन्हें 'ओवररेटेड' खिलाड़ी कहा था.
इस यूज़र ने लिखा था, "आप ओवररेटेड खिलाड़ी हो. व्यक्तिगत तौर पर मुझे कुछ ख़ास नज़र नहीं आता. मुझे भारतीय बल्लेबाज़ों के मुक़ाबले ब्रितानी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पसंद है."
तीखा जवाब
इसके जवाब में विराट ने कहा, "मुझे लगता है आपको भारत में नहीं रहना चाहिए... कहीं और रहना चाहिए."

इमेज स्रोत, PA
यूज़र के कॉमेंट पर विराट कोहली ने कहा, "आप हमारे देश में रहकर अन्य देशों को क्यों पसंद कर रहे हैं? आप मुझे पसंद नहीं करते, कोई बात नहीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर कहीं और की चीज़ें पसंद करनी चाहिए. अपनी प्राथमिकताएं तय कीजिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आलोचनाओं की झड़ी
इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग विराट की आलोचना भी कर रहे हैं.
अशरफ़ नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "विराट कोहली कहते हैं कि जो विदेशी खिलाड़ियों को देखना पसंद करते हैं उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए. लेकिन उन्होंने ख़ुद इटली नाम के देश में शादी की और विदेशी ब्रैंड्स का प्रचार कर रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक अन्य ट्विटर यूज़र सिद्धार्थ विशी ने ट्वीट किया, "विराट कोहली का ताज़ा बयान खेल भावना के विपरीत है. खेल में राष्ट्रीयता से परे प्रदर्शन की तारीफ़ की जाती है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
वहीं आयरनी ऑफ़ इंडिया नाम के ट्विटर हैंडल से विराट कोहली का 10 साल पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हर्शल गिब्स को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता रहे हैं. यूज़र ने लिखा है कि विराट को भी भारत छोड़ देना चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















