You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: कजरारे नैनों वाली प्रिया कैसे बनीं ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’
- 'सख़्त लौंडा पिघल रहा है.'
- '14 फरवरी से पहले इस फोटो का वायरल होना देश की संस्कृति के लिए घातक है.'
- 'सख़्त तो छोड़िए. बजरंग दल का कड़ा लौंडा भी पिघल रहा है.'
यूं तो मोहब्बत की एक कोई तारीख़ नहीं होती. लेकिन प्यार करने वाले 14 फरवरी को एक त्योहार की तरह ही मनाते हैं.
ऐसे में जब ये त्योहार कुछ घंटों की दूरी पर है. तब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से लोगों के स्कूल वाला प्यार अचानक अतीत की खिड़की खोल मुस्कुराने लगा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा और छात्र आंखों के ज़रिए एक-दूजे से दिल की बातें कर रहे हैं.
ये वीडियो एक गाने का छोटा सा हिस्सा है. इस वीडियो में जो लड़की नज़र आ रही हैं, वो मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारिया हैं.
लोग प्रिया प्रकाश की तस्वीरों को फ़ेसुबक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर शेयर कर रहे हैं. कैप्शन में वही लाइन लिख रहे हैं, जो आपने इस स्टोरी में सबसे पहले पढ़ी. कुछ लड़के तस्वीर देखकर खुद के सख्त होने लेकिन पिघलने की बात लिख रहे हैं.
कहां से आया ये वीडियो?
ये वीडियो मलयालम फिल्म ओरु अदार लव (Oru Adaar Love) के गाने का एक हिस्सा है.
ये फिल्म स्कूल में हुई मुहब्बतों की कहानी है. फिल्म इस साल रिलीज़ होगी. फिल्म के डायरेक्टर उमर लुलु हैं. संगीत शान रहमान का दिया हुआ है.
फ़िल्म में काम करने वाले ज़्यादातर कलाकार नए हैं. प्रिया प्रकाश वाला वीडियो का हिस्सा 'मानिक्या मलराया पूवी' गाने से लिया गया है. वीडियो में नज़र आए दूसरे कलाकार रोशन अब्दुल रहूफ हैं.
सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश की इतनी तारीफ हुई कि उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आपके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया.
प्रिया केरल से हैं और फिलहाल ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है.
रियल लाइफ में कैसी दिखती हैं प्रिया?
सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया
'बकलोल आशिक' नाम के फेसबुक पेज से लिखा गया- प्रिया प्रकाश की आंखों के एक्सप्रेशन के हमले से देश के सारे नौजवान शहीद हो गए हैं.
@PraveenKrSingh ने लिखा, ''नेशनल क्रश ऑफ इंडिया प्रिया प्रकाश. आखिर 20 करोड़ फेसबुकिए पिघल पड़े हैं प्रिया प्रकाश पर.''
सेम समीर ने लिखा, ''ग्लोबल वार्मिंग प्रिया प्रकाश के कारण भारतीय संकट में. इतना पिघल रहे हैं कि कहीं सब खत्म ही न हो जाए.''
ट्विटर, फ़ेसबुक पर कई लोग ये भी लिख रहे हैं कि, ''प्रिया प्रकाश जैसा एक वीडियो हर हफ्ते आ जाये बस...किसी को न पंद्रह लाख याद आएंगे न पकौड़े.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)