You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: हनीमून पर पाकिस्तान पहुंचे विराट और अनुष्का!
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरों के बाद उनके हनीमून की एक तस्वीर सामने आई.
तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि दोनों किसी बेहद ठंडी जगह पर हैं. बैकग्राउंड में सफ़ेद बर्फ़ ही बर्फ़ नज़र आ रही है.
दोनों ही गर्म कपड़े पहने और टोपी लगाए हुए हैं. अनुष्का का हाथ कोहली के कंधे पर है. उनकी उंगली में चमकती अंगूठी और मेंहदी का ताज़ा लाल रंग साफ़ नज़र आ रहा है.
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर पोस्ट की और लिखा,''जन्नत में हूं, सचमुच''
इनकी ये प्यारी सी सेल्फ़ी आते ही इंटरनेट पर छा गई लेकिन साथ ही लोगों के मन में एक सवाल पैदा कर गई. आखिर दोनों हनीमून पर गए कहां थे?
सवाल का जवाब नहीं मिला तो लोगों ने अपने तरीके से जवाब ढूंढ लिया और इसमें उनकी मदद की - फ़ोटोशॉप ने.
लोगों ने फ़ोटोशॉप करके सेल्फ़ी का बैकग्राउंड बदल दिया. किसी ने उन्हें भोपाल जंक्शन पर खड़ा कर दिया तो किसी ने रामू चाय की दुकान पर.
किसी ने उन्हें मध्य प्रदेश भेज दिया तो उनके पाकिस्तानी फ़ैंस ने उन्हें पाकिस्तान पहुंचाकर दिल ही दिल में ख़ुश हो लिए.
ऐसी ही कुछ मज़ेदार तस्वीरें और मीम्स हम आपके लिए चुनकर लाए हैं:
नीम का पेड़ चंदन से कम नहीं, हमारा भोपाल किसी लंदन से कम नहीं.
क्योंकि मध्य प्रदेश की सड़कें वॉशिंगटन से बेहतर हैं! (शिवराज सिंह की बात भूल तो नहीं गए?)
प्यार तो साथ में गोलगप्पे खाने से ही परवान चढ़ता है.
पाकिस्तानी भला कैसे पीछे रहते?
तमाम अटकलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और लोकप्रिय बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी रचा ली थी.
दोनों पिछले कुछ साल से रिश्ते में थे और सार्वजनिक रूप से अपने प्यार को स्वीकारा भी था.
फिलहाल ये जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वेडिंग रिसेप्शन का न्योता देकर सुर्खियों में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)