सोशल: हनीमून पर पाकिस्तान पहुंचे विराट और अनुष्का!

अनुष्का शर्मा, विराट कोहली

इमेज स्रोत, Instagram

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरों के बाद उनके हनीमून की एक तस्वीर सामने आई.

तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि दोनों किसी बेहद ठंडी जगह पर हैं. बैकग्राउंड में सफ़ेद बर्फ़ ही बर्फ़ नज़र आ रही है.

दोनों ही गर्म कपड़े पहने और टोपी लगाए हुए हैं. अनुष्का का हाथ कोहली के कंधे पर है. उनकी उंगली में चमकती अंगूठी और मेंहदी का ताज़ा लाल रंग साफ़ नज़र आ रहा है.

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर पोस्ट की और लिखा,''जन्नत में हूं, सचमुच''

इनकी ये प्यारी सी सेल्फ़ी आते ही इंटरनेट पर छा गई लेकिन साथ ही लोगों के मन में एक सवाल पैदा कर गई. आखिर दोनों हनीमून पर गए कहां थे?

अनुष्का शर्मा, विराट कोहली

इमेज स्रोत, Instagram

सवाल का जवाब नहीं मिला तो लोगों ने अपने तरीके से जवाब ढूंढ लिया और इसमें उनकी मदद की - फ़ोटोशॉप ने.

लोगों ने फ़ोटोशॉप करके सेल्फ़ी का बैकग्राउंड बदल दिया. किसी ने उन्हें भोपाल जंक्शन पर खड़ा कर दिया तो किसी ने रामू चाय की दुकान पर.

किसी ने उन्हें मध्य प्रदेश भेज दिया तो उनके पाकिस्तानी फ़ैंस ने उन्हें पाकिस्तान पहुंचाकर दिल ही दिल में ख़ुश हो लिए.

ऐसी ही कुछ मज़ेदार तस्वीरें और मीम्स हम आपके लिए चुनकर लाए हैं:

नीम का पेड़ चंदन से कम नहीं, हमारा भोपाल किसी लंदन से कम नहीं.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter

क्योंकि मध्य प्रदेश की सड़कें वॉशिंगटन से बेहतर हैं! (शिवराज सिंह की बात भूल तो नहीं गए?)

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Facebook

प्यार तो साथ में गोलगप्पे खाने से ही परवान चढ़ता है.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter

पाकिस्तानी भला कैसे पीछे रहते?

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter

तमाम अटकलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और लोकप्रिय बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी रचा ली थी.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Instagram

दोनों पिछले कुछ साल से रिश्ते में थे और सार्वजनिक रूप से अपने प्यार को स्वीकारा भी था.

अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PIB INDIA/Twitter

फिलहाल ये जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वेडिंग रिसेप्शन का न्योता देकर सुर्खियों में है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)