मध्य प्रदेश की 'विश्वस्तरीय' सड़कें जो सीएम शिवराज ने शायद नहीं देखीं

    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरीका में कहा है कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमरीका की सड़कों से बेहतर हैं.

अमरीका में भारतीय मूल के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमने सड़कें बनाईं, सड़कें भी ऐसी मित्रों, जब मैं यहां वॉशिंगटन के एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों पर चलकर आया तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कों अमरीका की सड़कों से ज़्यादा बेहतर हैं. मैं ये बात कहने के लिए नहीं कह रहा हूं."

राजधानी भोपाल की वीआईपी रोड काफ़ी बेहतर है. शिवराज सिंह चौहान जब मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना वाशिंगटन की सड़कों से कर रहे थे शायद तब उनके ज़ेहन में वीआईपी रोड ही रही होगी.

अब मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की सड़कों की तस्वीरें शेयर कर पूछ रहे हैं कि क्या इन सड़कों की बात कर रहे थे शिवराज सिंह चौहान?

साथ ही बहुत से लोगों ने मुख्यमंत्री के इस बयान से पहले भी उन्हें ट्विटर पर टैग करते हुए मध्य प्रदेश की सड़कों की ओर उनका ध्यान खींचने की कोशिश की है.

मिलिंद गुप्ते ने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 की तस्वीर साझा करते हुए पूछा, "इतनी बकवास कहां से लाते हो यार?"

संगीता शर्मा ने वीडियो शेयर कर भवानी मंडी से उज्जैन के बीच के राज्यमार्ग 27 का हाल दिखाया है.

सड़क हादसे

भारत सरकार के सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में सड़क हादसों के मामले में मध्य प्रदेश तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर था. मध्य प्रदेश में कुल 54,947 सड़क हादसे हुए थे. सड़क हादसों में मौत के मामलों में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान के बाद छठे नंबर पर था. यहां 2015 में कुल 9314 लोग सड़क हादसों में मारे गए थे. पूरे देश में होने वाले कुल सड़क हादसों के 11 प्रतिशत हादसे सिर्फ़ मध्य प्रदेश में हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)