You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: पैरों पर बाल के चलते मॉडल को मिली रेप की धमकियां
'खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है', 'मन की खूबसूरती ही सच्ची खूबसूरती है'...वगैरह-वगैरह.
लोग अक्सर ये बातें कहते सुने जाते हैं. पर क्या हम वाकई अपने या दूसरों के शरीर और चेहरे को लेकर सहज हैं? शायद नहीं.
स्वीडन की मॉडल अरविदा बीस्ट्रम के साथ जो कुछ हुआ, उससे तो ऐसा ही लगता है. उन्होंने एक विज्ञापन के लिए अपने पैरों की वैक्सिंग किये बिना पोज़ दिया था.
लेकिन लोगों ने उनके पैरों के बाल इतने बुरे लगे कि उन्हें रेप की धमकियां मिलने लगीं. 'एडिडास' के लिए शूट किया गया यह विज्ञापन जैसे ही यू-ट्यूब पर आया, अरविदा को भद्दे मैसेज आने लगे.
उन्होंने अपने इंस्टागाम पर अपनी ये तस्वीर पोस्ट की है और बताया है कि लोग कैसे उनका मजाक उड़ा रहे हैं और किस तरह की धमकियां दे रहे हैं.
अरविदा मॉडल और फ़ोटोग्राफ़र हैं. वो ऐसी चंद मॉडलों में से हैं जो बॉडी हेयर के साथ फ़ोटोशूट कराने के लिए जानी जाती हैं. हालांकि बहुत से लोगों ने उनका समर्थन भी किया.
ब्रायन ने लिखा,''एक इंसान और एक पुरुष के तौर पर मुझे पैरों के बाल से कोई दिक्कत नहीं है. ये किसी वजह से ही हैं.''
एक अन्य इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा,''शेव करना है या नहीं, ये आपको तय करना चाहिए. अपने शरीर के साथ क्या करना है, ये आपका फ़ैसला है.''
इना कहती हैं, ''अगर आपको ऐसे अच्छा लगता है तो ये बहुत अच्छी बात है. आपको जैसा चाहें, वैसा करना चाहिए.''
'एडिडास' भी अरविदा के समर्थन में है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे अरविदा जैसी रचनात्मक और हटकर सोचने वाली मॉडल के साथ काम करने पर गर्व है.
कंपनी का कहना है कि वो सकारात्मकता और बदलाव को एक मंच देना चाहती थी इसलिए उसने अरविदा को चुना.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)