You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: काला जादू किसे कहते हैं, यह मॉडल बताती है
ख़ूबसूरती किसी खास रंग, फ़िगर या नैन-नक्श की मोहताज नहीं. यह बात बार-बार दोहराई जाती रही है और इसे सच साबित कर रही है दक्षिणी सूडान की एक मॉडल.
इनका नाम है नियाकिम गाचवेच और वो ख़ुद को 'क्वीन ऑफ डार्क कहती हैं. अगर आप इनके इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर नज़र डालेंगे तब समझ पाएंगे कि वह 'क्वीन ऑफ डार्क' क्यों हैं.
नियाकिम अपनी तस्वीरों के साथ जो कैप्शन डालती हैं वो भी बेहतरीन होते हैं. मसलन, एक फोटो के साथ वह लिखती हैं,'मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं जो मुझे प्यार और समर्थन दे रहे हैं, जो मेरे बारे में लिख रहे हैं. भगवान ने हमें जो रंग दिया है, हम उसमें सुंदर हैं. काले रंग को बुरा क्यों मानें? पहले आप खुद को अपनाइए फिर दुनिया भी ऐसा ही करेगी.'
एक दूसरी तस्वीर में वह कहती हैं,''मैं अपने गहरे रंग की स्किन के लिए माफ़ी नहीं मागूंगी.''
नियाकिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है,''कुछ लोग मेरी फोटो लेते रहते हैं और पूछते हैं कि मैं इतनी काली क्यों हूं? अब इस सवाल का मैं क्या जवाब दूं? सिवाय इसके कि मुझे खूब सारा मेलनिन (त्वचा को काला बनाने वाला तत्व) मिला है और मैं अपने गहरे रंग से प्यार करती हूं.''
एक फोटो में वह गहरे रंग की लिपस्टिक लगाए नज़र आ रही हैं और इसका कैप्शन है,''कौन कहता है कि डार्क स्किन वाली लड़कियां डार्क लिपस्टिक नहीं लगा सकतीं?''
एक दूसरी तस्वीर के साथ वह लिखती हैं,''जब आप खुद को आईने में देखते हैं तो क्या दिखता है? मुझे उम्मीद है कि आप कुछ और नहीं बल्कि अपनी खूबसूरत, स्मार्ट, समझदार और अनूठी शख्सियत को देखते हैं!''
जाहिर है, नियाकिम के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 90 हजार फॉलोअर्स हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)