सोशल: योगी आदित्यनाथ के केरल दौरे पर सीपीएम का तंज़

बीजेपी के नेता इन दिनों दक्षिण भारत में केरल के दौरे पर हैं. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के ख़िलाफ़ 15 दिनों की पदयात्रा के लिए केरल पहुंच चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुधवार की सुबह वहां पहुंच चुके हैं.बीजेपी ने इसे 'जन रक्षा यात्रा' का नाम दिया है. ज़ाहिर है, इस दौरे की वजह से केरल में सियासत गर्म है.

इसका अंदाज़ा सीपीआई (एम) के एक ट्वीट से लगाया जा सकता है. दरअसल जैसे ही योगी के केरल दौरे की ख़बर मीडिया में आई, सीपीएम ने चुटकी लेने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया.

सीपीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,''हम मुख्यमंत्री योगीनाथ को केरल आकर हमारे अस्पताल देखने के लिए आमंत्रित करते हैं. ताकि वो प्रभावी ढंग से अस्पताल चलाना सीख सकें.''

साफ़ है कि सीपीएम का इशारा हाल ही में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की त्रासद मौत की तरफ़ था.

सोशल मीडिया पर लोग भी योगी के दौरे पर चुटकी ले रहे हैं. डॉनी ने लिखा,''योगी आदित्यनाथ के पास केरल को देने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि केरल पहले से ही शिक्षित, समृद्ध और खूबसूरत है.''

अंशुमाली द्विवेदी ने लिखा,''सबसे खराब कानून-व्यवस्था वाले राज्य का सीएम केरल में कानून-व्यवस्था के लिए प्रदर्शन करने आ रहा है. क्या मज़ाक है.'' वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें योगी के इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं.

अबिन परांबिल ने लिखा,''गॉड्स ओन कंट्री (केरल) आपका स्वागत करता है.''

केरल में बीजेपी और लेफ़्ट की लड़ाई नहीं है. पहले भी दोनों दल एक दूसरे पर अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाते रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)