You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
केरल में कार्यकर्ताओं की हत्या पर बीजेपी की यात्रा
केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के ख़िलाफ़ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार से राज्य में 15 दिन की यात्रा करने जा रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि राज्य में सीपीएम 'मर्डर पॉलिटिक्स' कर रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सीपीएम पर 'मर्डर पॉलिटिक्स' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के केरल में बढ़ते वर्चस्व से सीपीएम परेशान है.
अमित शाह कन्नूर के पयन्नूर से 'जन रक्षा यात्रा' की शुरुआत करेंगे. यह शहर राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन का गृह नगर है. यह यात्रा पूरे राज्य से होते हुए 17 अक्तूबर को तिरुवनंतपुरम में ख़त्म होगी.
इस यात्रा में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
'120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या'
जावडेकर ने कहा है कि सीपीएम के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जिससे वह परेशान है और उनकी पार्टी हिंसा का जवाब देने के लिए लोकतांत्रिक तरीक़े को अपनाएगी.
उन्होंने दावा किया कि 2001 से केरल में 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है जिसमें से 84 कार्यकर्ताओं की हत्या सिर्फ़ कन्नूर में हुई है और 14 हत्याएं मुख्यमंत्री के गृह नगर में हुई हैं.
वहीं, सीपीएम ने बीजेपी और आरएसएस पर हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया है. सीपीएम ने कहा है कि उसकी सरकार और नेताओं का राजनीतिक हत्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है.
ऐसा नहीं है कि यह हिंसक एक तरफ़ा है. इस हिंसा की गंभीरता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दशकों में संघ और सीपीएम के कार्यकर्ताओं की हुई झड़पों में दोनों ही संगठनों के 200 से अधिक सदस्य मारे जा चुके हैं.
पुलिस के हवाले से मीडिया में छपी रिपोर्टों के अनुसार, कन्नूर ज़िले में पिछले साल मई से मार्च 2017 तक हिंसा की 400 घटनाएं घटी हैं. इनमें सीपीएम के 600 और बीजेपी-संघ से जुड़े 280 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.
मार्क्सवादी से माओवादी?
जावडेकर ने आगे कहा कि सीपीएम में 'एम' का मतलब अब मार्क्सवादी नहीं बल्कि माओवादी हो चुका है. उन्होंने कहा कि यात्रा के हर दिन एक केंद्रीय मंत्री ज़रूर मौजूद रहेगा. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी यात्रा में शामिल होंगे.
जावडेकर के अलावा इस यात्रा में अनंत कुमार, स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, वी.के. सिंह और धर्मेंद प्रधान जैसे केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
जावडेकर ने कहा है कि उनकी पार्टी को इस यात्रा को लेकर बड़ा समर्थन मिल रहा है और यह यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)