सोशल: यूएन में सुषमा के भाषण पर क्या है पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया?

पाकिस्तान, भारत, सुषमा स्वराज, आतंकवाद, यूएन

इमेज स्रोत, HTTP://WEBTV.UN.ORG

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर तीखे हमले किए.

सुषमा स्वराज ने कहा, ''हम गरीबी से लड़ रहे हैं और हमारा पड़ोसी पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है. पाकिस्तान ने हैवानियत की हदें पार कीं."

पाकिस्तान, भारत, सुषमा स्वराज, आतंकवाद, यूएन

सुषमा स्वराज के इस भाषण की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही. लोगों ने इसे काफ़ी सराहा. हालांकि कुछ का ये भी कहना रहा कि उनके भाषण में कुछ भी नया नहीं था.

वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के भाषण की तारीफ़ की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बेहतरीन भाषण दिया.''

लेकिन सुषमा के भाषण को लेकर पाकिस्तान में क्या माहौल रहा? पाकिस्तान के लगभग सभी बड़े अखबारों और न्यूज़ वेबसाइट ने सुषमा के भाषण को तवज्जो दी है.

पाकिस्तान, भारत, सुषमा स्वराज, आतंकवाद, यूएन

डेली टाइम्सने सुषमा के भाषण को अपने यहां प्रकाशित किया है. 'भारत ने यूएन में व्यक्त कीं अपनी भावनाएं'.

लेख की पहली लाइन कुछ इस प्रकार है, "ओह डियर. हमें आपसे ये उम्मीद तो नहीं थी. न ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से. और न ही यूएन के मंच पर."

द नेशन का शीर्षक है, 'पाकिस्तान ने भारत को दिया करारा जवाब.'

द नेशन ने पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी के भारत पर पलटवार को वरीयता दी है और उनके हवाले से लिखा है कि भारत आतंकवाद की जननी है और वह पाकिस्तान के कई हिस्सों में आतंकवाद फैला रहा है.

डेली पाकिस्तान ग्लोब ने मलीहा के भाषण को सुषमा स्वराज के भाषण का जवाब बताया है और इसे प्रमुखता से छापा है.

डॉन ने भी मलीहा लोधी के भाषण को ही वरीयता दी है. मलीहा ने कुलभूषण यादव का हवाला देते हुए कहा, "भारतीय जासूस कुलभूषण यादव ने पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की बात खुद स्वीकार की है."

क्या है सोशल री-एक्शन

वहीं, पाकिस्तान में भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर खासा री-एक्शन देखने को मिला.

ख्वाजा एम आसिफ़ ने एक तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि यूएन जनरल असेंबली में भारत लोकतंत्र की बात करता है. जबकि उसके अपने घर में हत्या, लिंचिंग, लोगों को अंधा किया जा रहा है और दूसरों की ज़मीन पर वह आतंकवाद बढ़ा रहा है. कमाल का दोहरापन है ये.

पाकिस्तान, भारत, सुषमा स्वराज, आतंकवाद, यूएन

इमेज स्रोत, Twitter

शेरदिल ख़ान ने लिखा है, "इस बात में कोई शक ही नहीं है कि भारत आतंकवाद की जननी है."

पाकिस्तान, भारत, सुषमा स्वराज, आतंकवाद, यूएन

इमेज स्रोत, Twitter

नोमान सोहेल का कहना है "वेल डन मलीहा. आपने भारत को एकदम सटीक जवाब दिया."

पाकिस्तान, भारत, सुषमा स्वराज, आतंकवाद, यूएन

इमेज स्रोत, Twitter

मियां नईम इक़बाल ने अपने हैंडल से लिखा है, "बधाई हो पाकिस्तान, तुमने दुनिया को आतंकी भारत के बारे में बताया."

पाकिस्तान, भारत, सुषमा स्वराज, आतंकवाद, यूएन

इमेज स्रोत, Twitter

पाकिस्तान डिफेंस ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इसमें एक पांडा पॉपकॉर्न खा रहा है. इस जिफ़ को शेयर करते हुए लिखा, भारत को दुनिया के सामने इस तरह आंसू बहाते हुए देखना काफ़ी संतुष्टि देता है.

पाकिस्तान, भारत, सुषमा स्वराज, आतंकवाद, यूएन

इमेज स्रोत, Twitter

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)