'इरफ़ान साब, नेल पॉलिश इस्लाम में हराम है'

इरफान पठान

इमेज स्रोत, Irfan pathan twitter

क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक और ट्विटर पर साझा किया.

तस्वीर में इरफान की पत्नी हथेलियों से चेहरा ढँके हुए नज़र आ रही हैं और उंगलियों पर लगी नेल पालिश दिख रही है.

इस तस्वीर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इरफान पठान को हिदायत देते हुए ट्रोल भी किया.

कुछ उन्हें इस्लाम के तौर तरीके भी सिखाने लगे.

इरफान पठान

इमेज स्रोत, facebook

इरफ़ान ने फ़ेसबुक पर तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके साथ लिखा,"दिस गर्ल इज़ ट्रबल #love #wifey."

इरफ़ान पठान मस्ती में अपनी पत्नी को परेशानी बता रहे थे.

फ़ेसबुक पर इसे 3846 बार शेयर किया गया और इसे लेकर 10 हज़ार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए.

'इस्लाम में अच्छा नहीं'

शेख अलीम नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने लिखा, "डियर पठान भाई अच्छी तस्वीर लेकिन आपकी पत्नी को नेल पॉलिश इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. ये इस्लाम में अच्छा नहीं है. कृपया समझने की कोशिश करें."

इरफान और यूसुफ

मोहम्मद जहांगीर आलम नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने लिखा, "मेरे भाई आप बहुत ही समझदार और अक्लमंद भी हैं. आपको अपनी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया में नहीं डालना चाहिए और नाखून पर नेल पॉलिश इस्लाम में हराम है. "

एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र अक्षय कल्याण ने लिखा, "मैं यहां ज्यादातर मुस्लिमों से सहमत हूं. आपकी पत्नी ने जिस तरह के कपड़े पहने हैं वो शर्मनाक है. उन्हें बुरका और हिजाब पहनना बंद करना चाहिए था और आज़ाद इंसान की तरह कपड़े पहनने चाहिए."

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

'क्यूट जोड़ी'

इरफान ने इस तस्वीर को ट्विटर पर भी साझा किया और लिखा, "कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना"

नज़ील खान नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "खूबसूरत तस्वीर. लंबे वक्त के बाद आपकी तरफ से ट्वीट."

नज़ील खान ने लिखा, " क्यूट जोड़ी माशा अल्लाह."

ट्विटर पर भी लोग उन्हें हिदायत देने से पीछे नहीं रहे.

जावेद नाम वाले ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, "इतना ही शौक है तो बुरका भी निकाल दो. हमारे मूल्यों का मजाक मत बनाओ "

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)