You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ऋषि कपूर के ट्वीट से भड़के पाक प्रशंसक
इंग्लैंड में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैड को मात दी और फ़ाइनल में पहुंच गया है.
गुरुवार यानी 15 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल खेला जाना है. इनमें से जो भी जीतेगा उसका खिताबी मुक़ाबला पाकिस्तान के साथ 18 जून को होगा.
सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे जैसे #PakistanZindabad, #ENGvPAK, Congratulations Team Pakistan, Finals.
जहां पाकिस्तान के फ़ाइनल में पहुंचने की खुशी थी वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल मैच खेले जाने की उम्मीद में क्रिकेट के प्रशंसकों के ट्वीट बरसने लगे.
भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद कैफ़ ने लिखा है कि सिर्फ़ उपमाहद्वीप की टीमें इंग्लैंड में हो रही इस विश्व प्रतियोगिता में बची हैं, समय बदल गया है, पाकिस्तान ने अच्छा खेला.
वहीं मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने भी ट्वीट किया जिसे लेकर कई लोगों में बहस छिड़ गई.
ऋषि कपूर ने भारत और पाकिस्तानी टीम की जर्सी के रंगों का नाम लेते हुए पाकिस्तान से कहा कि वो भारत से फ़ाइनल में हारने के लिए तैयार रहे. इस पर गौहर जिलानी ने ट्वीट किया कि अंडरडॉग्स का मज़ाक न बनाएं. जर्सी हरी है, गाल लाल हैं. जो जल रहा है वो दवा ले और बिस्तर में जाए.
ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर कई भारतीय और पाकिस्तानी प्रशंसकों के बीच ज़ुबानी जंग ही छिड़ गई.
ब्रोकन क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से लिखा है कि धोनी जब कप्तान के तौर पर पहली बार आईसीसी प्रतियोगिता में आए थे तब पाकिस्तान फ़ाइनल में पहुंचा था , अब कोहली कप्तान के तौर पर पहली बार आईसीसी प्रतियोगिता में आए है और पाकिस्तान फ़ाइनल में पहुंचा है.
पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन चौंकाने वाला
वहीं पाकिस्तान की रैंकिंग को लेकर भी कई लोगों ने ट्वीट किए है. कई लोगों का कहना है कि जो टीम मुश्किल से चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए क्वालिफ़ाई कर पाई थी वो फ़ाइनल में कैसे पहुंच गई है.
ओमार अल्वी नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि पाकिस्तान के फ़ाइनल में पहुंचने से साबित हो गया कि पिछली कुर्सियों पर बैठने वाले बैकबेंचर्स , आगे बैठने वालों से ज़्यादा नंबर लाकर सबको चौंका सकते हैं.
वहीं पाकिस्तान से नज़म सेठी ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान पहली बार आईसीसी के एक दिवसीय टूर्नामेंट के फ़ाइनल में 18 साल बाद पहुंचा है, पाकिस्तान की टीम पर भरोसा रखें, सकारात्मक रहें.
भारत से भी कई बधाइयां पाकिस्तान की टीम को मिली जिनमें आहन गुलाटी थे जिन्होंने लिखा कि ऐसा लग रहा था कि सिर्फ़ एक ही टीम मैदान पर थी.
सरफ़राज का असली टेस्ट और जवाब
पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफ़राज़ की प्रेस कांफ्रेंस में अंग्रेज़ी को लेकर भी मज़ाक ट्विटर पर चलता रहा.
कौशिक ने लिखा कि सरफ़राज़ का असली टेस्ट अब शुरू होगा, प्रेज़न्टेशन, प्रेस कांफ्रेंस में. लड़कों ने अच्छा खेला वाले भाषण को उम्मीद है उन्होंने अच्छी तरह याद कर लिया होगा.
वहीं आलमदार नकवी ने लिखा कि उन्होंने सरफ़राज़ की अंग्रेज़ी का मज़ाक बनाया था. उनकी टीम ने अंग्रेज़ टीम का मज़ाक बना दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)