सोशल: टीम इंडिया की 'मार' से काबिल हुए पाकिस्तानी बॉलर हसन अली?

हसन अली

इमेज स्रोत, Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तानी बॉलर हसन अली गेंदबाज़ी में बुरा पिटे थे.

हसन अली ने 10 ओवर में एक विकेट लेकर 70 रन दिए. लेकिन हसन ने खराब प्रदर्शन से सबक लेते हुए सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ अच्छी गेंदबाज़ी की.

हसन अली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चैंपियंस टॉफी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज को आउट करने के बाद हसन

एक नया शोएब अख्तर!

हसन ने 10वें ओवर में 4.30 की इकॉनमी से श्रीलंका के तीन विकेट लिए. श्रीलंका के मेंडिस को हसन ने क्लीन बोल्ड किया.

इस विकेट लेने के बाद हसन अली मैदान पर उस अंदाज़ में नज़र आए, जैसे किसी वक्त में शोएब अख्तर विकेट लेने के बाद दिखते थे, हवा में झूमते और हाथ झटकते हुए.

हसन अली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चैंपियंस टॉफी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद हसन

हसन ने गुनारत्ने और लकमल का भी विकेट लिया. हसन की गेंदबाज़ी में आए इस सुधार को कुछ लोग भारतीय बल्लेबाजों से मिली मार से जोड़कर देख रहे हैं.

'हार से सबक लूंगा'

भारत से मिली हार के बाद हसन अली ने भारतीय पोर्टल फ़र्स्ट पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''भारत के खिलाफ गेंदबाजी मेरे लिए मुश्किल काम रहा. लेकिन मैंने इससे काफी कुछ सीखा. कई बार आप अपने अच्छे खेल की बजाय बुरे खेल से सीखते हैं.''

हसन अली

इमेज स्रोत, Getty Images

श्रीलंका के खिलाफ अगर हसन के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो मालूम होता है वो हार से सीख चुके हैं.

'टिपिकल- मेड इन पाकिस्तान गेंदबाज़'

हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, ''पाकिस्तान इस वक्त बढ़िया खेल रहा है. भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने सबक लिया है.''

एक अन्य ट्वीट में भोगले ने कहा- "जुनैद, आमिर और हसन अली बढ़िया खेले. लेकिन क्या पाकिस्तान उन्हें टीम में बराबर मौका देगा.''

हसन अली

इमेज स्रोत, Getty Images

संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ''हसन अली एक टिपिकल मेड इन पाकिस्तान तेज़ गेंदबाज़ हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट कल्चर के नेचुरल प्रोडक्ट.''

ट्विटर पर हासिब खान ने लिखा- हसन अली एक परफेक्ट तेज़ गेंदबाज़ है. कमाल के उत्साह के साथ खेलते हैं.

हसन अली

इमेज स्रोत, Getty Images

उत्कर्ष लिखते हैं, ''मेरे लिए पाकिस्तान के सबसे प्रभावी प्लेयर हसन अली हैं. वो जवान और जोशीले हैं. अच्छी खोज.''

23 साल के हसन अली राइट ऑर्म मीडियम फास्ट बॉलर हैं. 19 मैचों में 36 विकेट झटके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)