पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का लाइव स्कोर

इमेज स्रोत, ICC
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वेल्स में कार्डिफ में मुक़ाबला चल रहा है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया है. इससे पहले पाकिस्तान को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से 124 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी. श्रीलंका को भी दक्षिण अफ़्रीका से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन वह भारत पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा था.
रविवार को भारत दक्षिण अफ़्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को दक्षिण अफ़्रीका को 19 रन से हरा दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








