You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मैंने साड़ी पहनी है, क्या मुझे भक्त और संघी कहा जाएगा: रवीना टंडन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का साड़ी प्रेम शनिवार को ट्विटर पर नज़र आया.
रवीना ने साड़ी में अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा,
- ''ए साड़ी डे. क्या इस वजह से मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदुत्व आइकन कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और मुझे ये बेहद शिष्ट लगती है.''
रवीना की साड़ी की तस्वीर पर कैप्शन इस तरह से लिखे जाने पर कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं.
मोनिका ने रवीना के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ''निश्चित तौर पर आपको जज किया जाएगा. लेकिन एक फ़ैशन आइकन के तौर पर आप उम्र बढ़ने के साथ और सुंदर हो रही हैं. कमाल लग रही हैं आप.''
धीरज ने रवीना को जवाब देते हुए लिखा, "आप सांप्रदायिक और नफ़रत फैलाने वाली हैं इसलिए नहीं कि आपने साड़ी पहनी है बल्कि इसलिए कि आप ऐसा सोचती हैं."
'दिल से' नाम के अकाउंट से लिखा गया, "पूरे सम्मान के साथ, ये आपके दिमाग़ के फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद का ही बीमार रूप है. साड़ी सभी भारतीयों के लिए राष्ट्रीय गर्व की पोशाक है. कभी-कभी राजनीति से परे भी सोचना चाहिए."
के पद्मा रानी ने लिखा, "जब तक आप वेलेंटाइन डे को भगत सिंह का जन्म दिन नहीं बताते तब तक किसी को परवाह नहीं है कि आप क्या कर रहे हैं."
ट्वीट्स में और क्या बोलीं रवीना टंडन?
रवीना टंडन ने कई ट्वीटस किए. इन ट्वीटस में रवीना ने लोगों के ट्वीट्स का जवाब दिया.
मोनिका को जवाब देते हुए रवीना ने लिखा- बीते हफ्ते रामायण पर कॉमेंट करने के बाद मुझे ये सब तमगे मिले थे.
अपने अगले ट्वीट्स में लोगों को जवाब देते हुए रवीना ने लिखा, "सावधानी बरतते हुए मैंने पहले ही ये बात कह दी कि मुझे साड़ी पसंद है. आजकल किसी भी बात पर किसी को भी ट्रोल किया जा सकता है."
उन्होंने लिखा, "जिन लोगों को लगता है कि मैं राजनीति में जाना चाहती हूं तो बता दूं कि मेरी इसमें बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है. मुझे टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी से ऑफर भी मिला था. लेकिन मैंने इससे इंकार किया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)