You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: विजय माल्या के ट्वीट पर सोशल मीडिया की चुहलबाजी
विजय माल्या. नाम तो सुना ही होगा? जी हां, वही किंगफिशर वाले विजय माल्या.जिन पर फिलहाल 9,000 करोड़ का कर्ज बकाया है और जो इस वक्त लंदन में रह रहे हैं.
वह दो दिन पहले बर्मिंघम में भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का लुत्फ़ उठाते देखे गए थे. इतना ही नहीं उन्हें सुनील गावस्कर के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया था.
स्टेडियम में बैठे माल्या और गावस्कर के साथ खुसर-फुसर करते माल्या की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. कहना ग़लत नहीं होगा कि माल्या भारतीय बल्लेबाजों के छक्के-चौकों को मिल रही लाइमलाइट को कड़ी टक्कर दे रहे थे.
मीडिया में अपनी धुआंधार कवरेज देखकर विजय माल्या भी फूले न समाए और ट्वीट करके बता दिया कि उन्हें किसी का खौफ़ नहीं है. माल्या ने ट्वीट किया,''भारत-पाक मैच में मेरी मौजूदगी को सनसनीखेज मीडिया कवरेज मिली है. मेरा इरादा हर मैच अटेंड करके टीम इंडिया को चियर करने का है.''
माल्या का ट्वीट करना था सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया. शाहनवाज ने उनके ट्वीट के जवाब में लिखा,''आओ कभी हवेली पे.'' Unfair & Lowly नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,''विजय माल्या, आओ कभी वानखेड़े पे.''
डॉ. गिल ने पूछा,''सर, फिर आपने भारत में आरसीबी के मैच क्यों नहीं अटेंड किए?'' धर्मवीर सिंह ने सुनील गावस्कर और माल्या की तस्वीर शेयर करते हुए कहा,''गावस्कर माल्या को कैंडी क्रश खेलना सिखा रहे हैं.''
एआईबी ने एक मीम शेयर किया जिसमें विजय माल्या गूगल पर वर्ल्ड बैंक से लोन लेने की तरकीब खोज रहे हैं. एक दूसरे ट्विटर यूज़र ने लिखा,''अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के लिए इंडिया आ रही है. देखते हैं, आप टीम इंडिया को चियर करने के लिए यहां आते हैं या नहीं.''
सुभ्रांशु ने लिखा,''उम्मीद है कि अगली चैंपियनशिप के लिए आपको तिहाड़ जेल में टीवी देखने की अनुमति मिल जाएगी. वहां आप आराम से बैठकर चियर कर सकते हैं.''
@kalyan_babu नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,''सर आप मुझ जैसे ईमआई लेने वाले बेवकूफों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हमें अपनी डिफॉल्टिंग स्किल्स का आशीर्वाद दीजिए.''
वैसे ताज़ा खबर यह है कि विजय माल्या मंगलवार को विराट कोहली द्वारा आयोजित एक 'चैरिट डिनर' में पहुंचे थे. उन्हें देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्दी ही वहां से निकल लिए थे. शायद माल्या की मौजूदगी से वो असहज हो गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)