You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: इंडो-पाक मैच में गावस्कर संग माल्या
क्रिकेट में दिलचस्पी न रखने वाले लोग भी भारत और पाकिस्तान के मुकाबला को चाव से देखते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत के करोड़ों गवाह रहे.
बर्मिंघम में भारत-पाक मैच में भारत में वांछित शराब कारोबारी विजय माल्या भी नज़र आए. माल्या की मैच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
गावस्कर से मिले माल्या
इकबाल अहमद अंसारी ने फ़ेसुबक पर लिखा, ''विजय माल्या ने इंडिया-पाक मैच देखकर ये बता दिया कि मैं भागा नहीं हूं. किसान मर रहे हैं और माल्या मज़े ले रहे हैं.''
इतिहासकार इरफान हबीब कहते हैं, ''विजय माल्या बर्मिंघम में भारत-पाक मैच को इंजॉय करते हुए देखे गए. वो लगभग ये चुनौती दे रहे हैं कि दम हो तो मुझे पकड़ लो.''
@Virs2112 ने लिखा, ''डर के बिना विजय माल्या भारत-पाक मैच का मज़ा ले रहे हैं. भारत सरकार अपने नागरिकों की रक्षक है.''
ससमिता जोशी कहती हैं, ''किसी ने नोटिस किया कि माल्या मैच के दौरान लंदन में था. माल्या लिटिल मास्टर गावस्कर के साथ भी दिखे. बहुत बुरी बात है.''
@Being_Humor ने लिखा- दरअसल विजय माल्या मोबाइल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ओला बुक कर रहे हैं.''
माल्या पर क्या है केस?
विजय माल्या पर भारत में बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज़ न चुका पाने का आरोप है. भारत में माल्या को पहले ही 'विलफुल डिफॉल्टर' घोषित किया जा चुका है.
भारत काफी वक्त से माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है. हाल ही में स्कॉटलैंड यार्ड ने माल्या को गिरफ्तार किया था. लेकिन कुछ देर में ही उन्हें ज़मानत मिल गई थी.
माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे और इन दिनों वो लंदन में ही रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)