सोशल: हार्दिक पंड्या से पिटे बॉलर इमाद का पाकिस्तानी उड़ा रहे मज़ाक

चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से शिकस्त दी.

भारतीय टीम ने 48 ओवर में 319 रन बनाए. लेकिन बारिश के चलते डकवर्थ लुइस नियम से पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रनों का लक्ष्य मिला.

जवाब में पाकिस्तानी टीम महज़ 164 रन ही बना पाई. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने जम कर बल्लेबाजी की. लेकिन पहली पारी के अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या के लगातार जड़े तीन छक्के क्रिकेट फैन्स के ज़ेहन में उतर गए.

इन तीन छक्कों को गूंज सिर्फ भारत में ही नहीं रही. पाकिस्तान इस मामले में भी इंडिया का साझेदार रहा लेकिन वहां इस गूंज का टारगेट रहे पाकिस्तानी गेंदबाज़ इमाद वसीम, जिनके ओवर में पंड्या ने गेंद को लगातार तीन बार आकाश भ्रमण पर भेजा था.

ओवर में तीन छक्के पिटने के बाद से ही इमाद पाकिस्तानी लोग खूब बात कर रहे हैं. ज़ाहिर है चुटीले अंदाज़ में...

इमाद का हेयस्टाइल: अंजलि को ट्रिब्यूट!

रोहा नादिम लिखती हैं, ''इमाद वसीम का हेयरस्टाइल फ़िल्म 'कुछ कुछ होता है' की अंजलि को खूबसूरत ट्रिब्यूट है.''

रमीज़ राज़ा 'तेरे नाम' फिल्म की दो तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं, ''इमाद वसीम ने यूं शुरू किया और यूं खत्म हुआ.''

नासिर कहते हैं, ''इमाद वसीम का हेयरस्टाइल देखकर बादलों को भी रोना आ गया.''

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले इस्लामाबाद के सरखलील ख़ान ने लिखा, ''इससे पहले कि भारत की टीम मैदान में फिर आए. इमाद को अपना हेयरस्टाइल बदल लेना चाहिए, तभी हम जीत सकते हैं.''

कराची से फिल्ज़ा कहती हैं, ''इमाद वसीम जल्द ही तेरे नाम-2 फिल्म में सलमान ख़ान को रिप्लेस करेंगे.''

हसन ने इमाद के बालों की बीच की मांग का बंटवारा कर दिया और दोनों मुल्कों से झंडे लगाकर इसे टू नेशन थ्योरी करार दिया.

और इनके अलावा एक भारतीय ट्विटर यूजर सुनील का पंड्या-वसीम पर बाहुबली फिल्म का कमेंट- 'हार्दिक पंड्या ने तीन छक्के कैसे मारे? नाद्वे, मणिबंधम, बहिर्मुखम... जय माहिष्मती'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)