You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश, सोशल मीडिया पर चुटकुलों की बाढ़
भारत-पाकिस्तान के मैच की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है, लेकिन बारिश है कि रंग में भंग डालने का काम कर रही है.
मैच शुरू होने के बाद दो बार बारिश हो चुकी है, जिसकी वजह से मैच को 48 ओवर का कर दिया गया है.
बारिश के साथ ही सोशल मीडिया पर चुटकुलों की बरसात भी हो रही है. कोई #Rain चुटकुले शेयर कर रहा है, तो कोई गुस्सा ज़ाहिर कर रहा है.
निखिल कुलकर्णी के अंदर का शायर जग गया और उन्होंने ट्वीट किया, ''मौके पे पानी फेर रही है यह कम्बख्त बारिश, वरना ये मौसम हमें भी प्यारा लगता था कभी.''
उमर हमीद ने निराशा जताते हुए लिखा, ''इतना फ्लैट ट्रैक है. भारत-पाकिस्तान के मैच में कुछ भी दिलचस्प नहीं हो रहा है. स्लो बैटिंग बनाम कोल्ड बॉलिंग.''
ज़ैनब नईम ने लिखा, ''बारिश प्लीज़ रावलपिंडी में आ जाओ. यहां 47 डिग्री तापमान है. प्लेयर्स को खेलने दो.''
एक ट्विटर यूज़र ने कहा, ''सभी क्रिकेट मैच मिडिल ईस्ट में होने चाहिए. वहां पूरी गर्मी बारिश नहीं होती.''
विकास शर्मा लिखते हैं, ''मुझे अपनी प्यारी बारिश से आज नफ़रत हो गई है.''
गर्वित ने एक जीआईएफ शेयर किया और लिखा, ''यह सही नहीं है. बारिश स्पॉइलर का काम कर रही है.''
विश्वम ने लिखा, ''मुझे लगा था यह भारत बनाम पाकिस्तान है, लेकिन यह तो बारिश बनाम भारत बनाम पाकिस्तान हो गया.''
फिलहाल भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 319 रनों की शानदार पारी खेली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)