सोशल: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश, सोशल मीडिया पर चुटकुलों की बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत-पाकिस्तान के मैच की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है, लेकिन बारिश है कि रंग में भंग डालने का काम कर रही है.
मैच शुरू होने के बाद दो बार बारिश हो चुकी है, जिसकी वजह से मैच को 48 ओवर का कर दिया गया है.
बारिश के साथ ही सोशल मीडिया पर चुटकुलों की बरसात भी हो रही है. कोई #Rain चुटकुले शेयर कर रहा है, तो कोई गुस्सा ज़ाहिर कर रहा है.

इमेज स्रोत, Twitter
निखिल कुलकर्णी के अंदर का शायर जग गया और उन्होंने ट्वीट किया, ''मौके पे पानी फेर रही है यह कम्बख्त बारिश, वरना ये मौसम हमें भी प्यारा लगता था कभी.''
उमर हमीद ने निराशा जताते हुए लिखा, ''इतना फ्लैट ट्रैक है. भारत-पाकिस्तान के मैच में कुछ भी दिलचस्प नहीं हो रहा है. स्लो बैटिंग बनाम कोल्ड बॉलिंग.''

इमेज स्रोत, Twitter
ज़ैनब नईम ने लिखा, ''बारिश प्लीज़ रावलपिंडी में आ जाओ. यहां 47 डिग्री तापमान है. प्लेयर्स को खेलने दो.''

इमेज स्रोत, Twitter
एक ट्विटर यूज़र ने कहा, ''सभी क्रिकेट मैच मिडिल ईस्ट में होने चाहिए. वहां पूरी गर्मी बारिश नहीं होती.''
विकास शर्मा लिखते हैं, ''मुझे अपनी प्यारी बारिश से आज नफ़रत हो गई है.''

इमेज स्रोत, Twitter
गर्वित ने एक जीआईएफ शेयर किया और लिखा, ''यह सही नहीं है. बारिश स्पॉइलर का काम कर रही है.''

इमेज स्रोत, Twitter
विश्वम ने लिखा, ''मुझे लगा था यह भारत बनाम पाकिस्तान है, लेकिन यह तो बारिश बनाम भारत बनाम पाकिस्तान हो गया.''

इमेज स्रोत, Twitter
फिलहाल भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 319 रनों की शानदार पारी खेली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












